रायपुर,26/01/2026:आज 26 जनवरी 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधानसभा थाना द्वारा बनाए गए पुलिस मितान टीम प्रधानमंत्री हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी...
रायपुर,26/01/2026:आज 26 जनवरी 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधानसभा थाना द्वारा बनाए गए पुलिस मितान टीम प्रधानमंत्री हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, कचना, रायपुर के पुलिस मितान के सदस्यों ने मिलकर ध्वजारोहण किया गया साथ ही कॉलोनी के निवासियों को सड़क सुरक्षा नियम, आसपास आपराधिक गतिविधियों को रोकने एवं सूचना देने की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर पुलिस मितान टीम के सदस्य जगजीवन कुमार खटकर, हरिकृष्ण ध्रुव, ओजस्वी मानिकपुरी (पुलिस मितान प्रभारी), रमेश वर्मा, मुरली वैष्णव, अशोक गेंदलें (870 कॉलोनी अध्यक्ष ), चंद्र नारायण निर्मलकर, सत्येन्द्र कुमार दीवान, दुलेश कुमार जोगी , ममता शर्मा, वेणु मंजूरी, रेखा साहू, मुकेश बंधे, सरोज कुमार साहू व इस अवसर में। 754 कॉलोनी के अध्यक्ष चंदन कश्यप , व कॉलोनी निवासी उपस्थित थे।


No comments