Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

रायपुर में विकास की रफ्तार तेज़ — रावतपुरा फेज-2 में 2.35 करोड़ की सड़क निर्माण की शुरुआत

  रायपुर, 11अक्टूबर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शुक्रवार को शहीद चंद्रशेखर आजाद और श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड अंतर्गत रावतपुरा फेज-2, म...

 



रायपुर, 11अक्टूबर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शुक्रवार को शहीद चंद्रशेखर आजाद और श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड अंतर्गत रावतपुरा फेज-2, मठपुरैना में लगभग 2.35 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस परियोजना के अंतर्गत कुल 2 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा, जिसमें 1.5 किलोमीटर डामर सड़क और 500 मीटर सीसी रोड शामिल है।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सांसद अग्रवाल ने कहा कि, भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार (केंद्र, राज्य और नगर निगम) के सहयोग से रायपुर में विकास की गंगा बह रही है। हर वार्ड में सड़कों, नालियों, बिजली, पानी और स्वच्छता के काम तेजी से हो रहे हैं। लेकिन कुछ अराजक तत्व इस विकास में बाधा डालने का प्रयास करते हैं। वे सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं नलों, बल्बों, ट्यूबलाइटों को तोड़ते हैं और सड़कों को नुकसान पहुंचाते हैं। यह आचरण समाज और शहर, दोनों के हित में नहीं है।”

सांसद अग्रवाल ने आगे कहा कि, सरकारी संपत्ति हमारी सामूहिक संपत्ति है। इसकी सुरक्षा और देखभाल हम सबकी जिम्मेदारी है। यदि हम सब मिलकर इन संसाधनों की रक्षा करेंगे, तो विकास के कार्य और तेजी से होंगे और आने वाली पीढ़ियों को इसका लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर विधायक सुनील सोनी, महापौर मीना चौबे, जोन अध्यक्ष बद्री प्रसाद गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, पार्षद रवि सोनकर, रमेश सपहा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, भाजपा कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

No comments