Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

कलेक्टर ने ली सभी मास्टर ट्रेनरों की बैठक

  मोहला ।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस जयवर्धन ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सभी मास्टर ट्रेनरों की बैठक आयोजित कर लोक सभा निर्वाचन 20...

 

मोहला ।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस जयवर्धन ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सभी मास्टर ट्रेनरों की बैठक आयोजित कर लोक सभा निर्वाचन 2024 के तहत जिले में शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न मतदान संपन्न होने पर जिले के सभी मास्टर ट्रेनरों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि जिले में बड़ी संख्या में मतदान करने हेतु अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। जिन्होंने पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ मतदान सुचारू ढंग से संपन्न कराने में अपने कर्तव्य एवं दायित्वों का भली भांति निर्वाह किया है। साथ ही उनका कार्य सराहनीय रहा हैं। उन्होंने लोकसभा निर्वाचन कार्य संपन्न होने एवं सभी गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की और सभी मास्टर ट्रेनरों को अपनी कार्य अनुभव साझा करने कहा एवं आगामी मतगणना तिथि को कार्य योजना बनाकर सफलतापूर्वक मतगणना कार्य संपन्न कराने कहा।

सभी मास्टर ट्रेनरों ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया और कहा कि जिला प्रशासन की मार्गदर्शन से ही आज यहां लोकसभा निर्वाचन कार्य संपन्न हुआ हैं। साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन को सुरक्षात्मक कार्य योजना के साथ अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों में सुरक्षा प्रदान कर मतदान कार्य संपन्न कराने में पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जयवर्धन ने शांतिपूर्ण एवं सरलता के साथ मतदान संपन्न होने पर मतदान कार्य संपादित एवं संपन्न, प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों सुरक्षा कर्मियों, पुलिस बल के जवानों, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों, राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों, स्काउट गाइड के छात्रों, मतदान दलों को लाने ले जाने के कार्यों में लगे वाहन चालकों, जिले के सभी नागरिकगणों, सभी मतदाताओं को सफलता पूर्वक मतदान कार्य संपन्न होने पर सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी।


No comments