Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

यातायात बाधित कर रहे सब्जी व्यापारियों को निगम ने हटाया

  कोरबा। नगर पालिका कटघोरा के सीएमओ ज्ञानपुंज कुलमित्र ने वार्ड क्रमांक 4 स्थित दैनिक सब्जी बाजार में पौनी पसरा को हटाने की कार्रवाई से इनका...

 

कोरबा। नगर पालिका कटघोरा के सीएमओ ज्ञानपुंज कुलमित्र ने वार्ड क्रमांक 4 स्थित दैनिक सब्जी बाजार में पौनी पसरा को हटाने की कार्रवाई से इनकार किया है। उनका कहना है कि 3 सब्जी विक्रेता सड़क पर पसरा लगाकर यातायात को अवरुद्ध कर रहे थे। इस वजह से कार्रवाई नियम के अनुसार की गई। सब्जी व्यवसायियों ने आरोप लगाया था कि तहसीलदार और नगर पालिका सीएमओ सब्जी बेचने नहीं दे रहे हैं। हमें प्रताड़ित किया जा रहा है। इसके बाद सीएमओ ने बयान जारी कर बताया कि बाजार स्थल पर यातायात अवरुद्ध होने की शिकायत लंबे समय से मिल रही थी। इसका निराकरण करने अधिकारियों से निर्देश प्राप्त हुआ था।

3 अप्रैल की शाम 4 बजे स्वयं तहसीलदार और पुलिस बल के साथ बाजार पहुंचे। वहां पर तीन-चार सब्जी व्यवसायी मार्ग पर पसरा लगाकर सब्जी बेचते पाए गए। उन्हें समझाइश देने पर तीन व्यवसायियों ने तो अपना पसरा मार्ग से हटा लिया, लेकिन एक व्यवसायी विक्की मिरी को कई बार समझाने के बाद भी पसरा को मार्ग से नहीं हटाया। इस वजह से जब्ती की कार्रवाई की गई। किसी भी व्यवसायी को प्रताड़ित नहीं किया गया। बाजार में शेड व खाली स्थान है, जहां सब्जी व्यवसायी बिना बाधा के अपना व्यवसाय कर सकते हैं। सड़क पर बाजार लगाने से लोगों को परेशानी होती है। इससे आवागमन पर प्रभाव पड़ता है।


No comments