Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

पूर्व एयरफोर्स चीफ आरकेएस भदौरिया हुए बीजेपी में शामिल

नई दिल्ली। पूर्व एयरफोर्स चीफ आरकेएस भदौरिया ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी हेडक्वॉर्टर में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ...


नई दिल्ली। पूर्व एयरफोर्स चीफ आरकेएस भदौरिया ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी हेडक्वॉर्टर में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में वह बीजेपी में शामिल हुए। भदौरिया यूपी के रहने वाले हैं। उनके साथ ही तिरुपति के पूर्व सांसद और रिटायर्ड आईएएस बराप्रसाद राव भी बीजेपी में शामिल हुए। पूर्व एयरफोर्स चीफ भदौरिया का स्वागत करते हुए विनोद तावड़े ने कहा कि उन्होंने एयरफोर्स में रहते हुए 4315 घंटे की फ्लाईंग की। इनकी खासियत यह है कि आत्मनिर्भर भारत का अभियान जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से चलाया गया उसमें इनकी सक्रियता रही। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब मैं आपको और आप जैसे लोगों को वर्दी में देखता हूं तो बहुत प्रेरणा मिलती है। सुरक्षित भारत की कल्पना जब युवा करते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ देखते है। विकसित भारत, सुरक्षित भारत मोदी के नेतृत्व में ही संभव है। ठाकुर ने कहा कि देश को सुरक्षित बनाने के लिए आप जैसे (भदौरिया) लोगों ने लंबे वक्त सेवाएं दी है। वन रैंक वन पेंशन की मांग को पहले की सरकारों ने पूरा नहीं किया। मोदी ने 2014 में इसका वादा किया और वन रैंक वन पेंशन की मांग को पूरा भी किया।

No comments