Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

सूरजपुर : डुमरिया संकुल केन्द्र के चार विद्यालय में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया

सूरजपुर/30 जून 2023 जिले के संकुल केंद्र डुमरिया 02 अंतर्गत 4 विद्यालयों प्राथमिक शाला पर्री, प्राथमिक शाला नमदगिरी, माध्यमिक शाला पर्री एवं...


सूरजपुर/30 जून 2023

जिले के संकुल केंद्र डुमरिया 02 अंतर्गत 4 विद्यालयों प्राथमिक शाला पर्री, प्राथमिक शाला नमदगिरी, माध्यमिक शाला पर्री एवं माध्यमिक शाला नमदगिरी में शाला प्रवेश उत्सव एवं त्रैमासिक विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती की पूजा एवं वंदना से की गई। इसके पश्चात संस्था प्रमुखों द्वारा विशेष त्रैमासिक विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक के एजेंडों की जानकारी विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं पालकों को दी गई। विद्यालय प्रबंधन समिति बैठक पश्चात् नवप्रवेशी छात्रों को तिलक लगाकर, मिष्ठान खिलाकर, पुस्तक, कॉपी एवम गणवेश वितरण कर प्रवेशोत्सव मनाया गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री प्रवेशोत्सव संदेश-मुख्यमंत्री की पाती का वाचन किया गया एवं शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, कॉपी वितरण, गणवेश वितरण, मध्यान्ह भोजन योजना, छात्रवृत्ति योजना एवं 9वीं की छात्राओं के लिए सरस्वती सायकल योजना आदि की जानकारी देकर छात्रों को नियमित उपस्थित रहकर अध्ययन करने को प्रेरित किया गया। संस्था प्रमुखों द्वारा शाला प्रवेशोत्सव की प्रासंगिकता एवं छात्र जीवन के महत्व पर प्रकाश डाला गया। विद्यालयों के विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों द्वारा छात्रों को नियमित उपस्थित रहकर अध्ययन करने को प्रेरित किया गया। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. विनोद कुमार दुबे द्वारा शिक्षको तथा छात्रों की नियमित उपस्थिति, शिक्षक-पालक जवाबदेही एवं छात्र जीवन के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधिगण, पंच, सरपंच, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष, सदस्य, संकुल डुमरिया प्राचार्य अंजू पैकरा, माध्यमिक शाला नमदगिरी प्रधान पाठक तारा लकड़ा, प्रा. शाला नमदगिरी प्रधानपाठक सावित्री राजवाड़े, माध्यमिक शाला पर्री प्रभारी प्रधानपाठक वर्षा मिश्रा, प्रा. शाला पर्री प्रधानपाठक रेनू त्रिपाठी, सीएसी डुमरिया 02 शिवचन्द साहू, पालकगण एवं नवप्रवेशी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

No comments