रायपुर । छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है, जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड का असर बढ़ गया है। शुक्रवार से तापमान में गि...
रायपुर । छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है, जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड का असर बढ़ गया है। शुक्रवार से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को दोबारा कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी रायपुर में सुबह के समय सड़कों पर कोहरा छाने लगा है, जिससे दृश्यता भी प्रभावित हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के उत्तरी हिस्सों, विशेषकर सरगुजा संभाग में ठंड और तेज होने की संभावना है। यहां न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे सुबह और रात के समय ठिठुरन बढ़ेगी। वहीं राजधानी रायपुर सहित मैदानी क्षेत्रों में फिलहाल तापमान में किसी बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं।
मौसम विभाग ने रायपुर, बस्तर और बिलासपुर संभाग में अगले चार दिनों तक न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना से इनकार किया है। फिलहाल इन इलाकों में मौसम का रुख स्थिर रहने की उम्मीद जताई गई है। बढ़ती ठंड को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने और गर्म कपड़ों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

No comments