नई दिल्ली। महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर देशभर के मुख्यमंत्रियों और प्रमुख राजनीतिक नेताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित क...
नई दिल्ली। महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर देशभर के मुख्यमंत्रियों और प्रमुख राजनीतिक नेताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सोशल मीडिया पर साझा संदेशों में उनके अदम्य साहस, स्वाभिमान, त्याग और मातृभूमि के प्रति अटूट समर्पण को याद किया गया। नेताओं ने कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन संघर्ष, आत्मसम्मान और राष्ट्रभक्ति की ऐसी मिसाल है, जो पीढ़ियों तक देशवासियों को प्रेरणा देती रहेगी।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मातृभूमि की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले, स्वाभिमान, शौर्य और पराक्रम के अमर प्रतीक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी के बलिदान दिवस पर कोटि-कोटि नमन। उनका जीवन त्याग, संघर्ष और राष्ट्रभक्ति की अनुपम मिसाल है। विपरीत परिस्थितियों में भी उन्होंने कभी आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया।”
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाराणा प्रताप को याद करते हुए लिखा, “महान शूरवीर महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन। उनका जीवन स्वाभिमान, बलिदान और मातृभूमि के प्रति अटूट निष्ठा का अद्वितीय उदाहरण है। उनकी वीरता और शौर्य गाथा से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।”
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लिखा, “त्याग, बलिदान और पराक्रम के प्रतीक महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। देशभक्ति और शौर्य के अनंत प्रेरणास्रोत वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का संकल्प और संघर्ष युवाओं का सदैव मार्गदर्शन करता रहेगा।”
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, “मातृभूमि के गौरव और आत्मसम्मान की रक्षा हेतु प्राणों को उत्सर्ग करने वाले, वीरता और राष्ट्रभक्ति के अमर प्रतीक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। आपकी शौर्यगाथा युगों-युगों तक मातृभूमि को गौरवान्वित करती रहेगी।”
कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लिखा, “मेवाड़ के वीर योद्धा, त्याग, तपस्या और अदम्य साहस के प्रतीक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। उनकी वीरता की गाथा युगों-युगों तक देशवासियों को प्रेरणा देती रहेगी।”
उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी ने लिखा, “वीर शिरोमणि, मां भारती के अमर सपूत महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। राष्ट्र और स्वाभिमान की रक्षा के लिए उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर त्याग, बलिदान और वीरता का सर्वोच्च आदर्श स्थापित किया।”

No comments