Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

मकर संक्रांति : हर की पौड़ी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, ठंड के बावजूद गंगा स्नान जारी

  नई दिल्ली। मकर संक्रांति के अवसर पर धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा स्नान का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। तड़के से ही हर की पौड़ी पर श्रद्धाल...

 


नई दिल्ली। मकर संक्रांति के अवसर पर धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा स्नान का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। तड़के से ही हर की पौड़ी पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भले ही ठंड और घना कोहरा था, लेकिन भक्तों की आस्था पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। लोग अपने-अपने पारंपरिक कपड़ों में स्नान करने पहुंचे और पतित-पावन गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य कमाने में जुटे। घाट पर ‘हर-हर गंगे’ के जयघोष से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। 

सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आए। हर की पौड़ी और आसपास के घाटों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बैरिकेडिंग और यातायात व्यवस्था भी सुचारू रखी गई है, ताकि लोग आराम से घाट तक पहुंच सकें और स्नान करने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो।

पश्चिम बंगाल में भी मकर संक्रांति के उत्सव का रंग देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगासागर में पवित्र डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही, पूजा-पाठ, दान आदि धार्मिक अनुष्ठान भी किए जा रहे हैं। बिहार के पटना जिले के मनेर ब्लॉक से आए कन्हैया ने बताया कि मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर वे गंगा स्नान करने आए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे ऋषि-मुनि कहते हैं कि हर तीर्थ यात्रा एक बार जरूर करनी चाहिए। हमारे पूर्वज भी यही कहकर गए हैं। इसलिए हम बहुत खुश हैं कि हम यहां स्नान कर पाए।

श्रद्धालुओं ने घाट की व्यवस्था और सजावट सराही, स्नान किया और भजन-आरती में परिवार और मित्रों के साथ आनंदित हुए

वहीं, कई श्रद्धालुओं ने कहा कि व्यवस्था बहुत अच्छी की गई है, घाट सुंदर से सजाया गया है और आने-जाने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई। पहली बार यहां आए राजकुमार ठाकुर ने बताया कि यहां का माहौल बहुत ही अच्छा है। स्नान के बाद मन बहुत हल्का और खुश महसूस हो रहा है। धार्मिक अनुष्ठान के दौरान श्रद्धालु अपने परिवार और मित्रों के साथ घाट पर मौजूद रहे। कुछ लोग स्नान करने के बाद घाट किनारे बैठकर गंगा जी की आरती और भजन-संकीर्तन में भी शामिल हुए।


No comments