Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

कोंडागांव-उमरकोट मार्ग पर दर्दनाक हादसा, दो सगे भाइयों की मौके पर मौत

  कोंडागांव। कोंडागांव–उमरकोट मुख्य मार्ग पर भगदेवा चढ़ाव के पास गुरुवार रात करीब 7:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में मोटरसा...

 


कोंडागांव। कोंडागांव–उमरकोट मुख्य मार्ग पर भगदेवा चढ़ाव के पास गुरुवार रात करीब 7:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया।

इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक दोनों युवक सगे भाई बताए जा रहे हैं, जो ग्राम बेड़ा के निवासी थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक कोंडागांव से काम खत्म कर मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में सड़क पर खड़ी एक पीकअप वाहन से उनकी बाइक जा टकराई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पीकअप वाहन (क्रमांक CG 06 GD 1942) का डीजल खत्म हो गया था, जिसके चलते चालक ने वाहन को सड़क पर ही खड़ा कर दिया था।

अंधेरा होने और किसी प्रकार की चेतावनी या संकेत न होने के कारण पीछे से आ रहे बाइक सवार युवकों को खड़ा वाहन नजर नहीं आया और वे सीधे उससे जा भिड़े।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोंडागांव पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

पुलिस ने शवों को एंबुलेंस की मदद से कोंडागांव शासकीय अस्पताल भिजवाया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है।

फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है, वहीं सड़क पर लापरवाही से खड़े वाहनों को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं।


No comments