धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के आमदी क्षेत्र अंतर्गत रांवा रोड पर उस समय हड़कंप मच गया, जब खेत में पानी डालने के लिए रखे गए मोटे पाइप के...
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के आमदी क्षेत्र अंतर्गत रांवा रोड पर उस समय हड़कंप मच गया, जब खेत में पानी डालने के लिए रखे गए मोटे पाइप के कुपाले (भूमिगत संरचना) में करीब 10 फीट लंबा और लगभग 18 किलो वजनी अजगर फंस गया। अजगर के फंसे होने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए तत्काल वन विभाग और सर्पमित्र सूर्यकांत साहू को सूचना दी।
मौके पर पहुंचने पर सर्पमित्र ने देखा कि अजगर कुपाले के अंदर गहराई तक घुस चुका है, जिससे उसे बाहर निकालना चुनौतीपूर्ण हो गया। कई प्रयासों के बाद स्थानीय जेसीबी की मदद से सावधानीपूर्वक खुदाई की गई। खुदाई के दौरान अजगर का एक हिस्सा दिखाई देने लगा। दो लोगों ने उसकी पूंछ पकड़कर खींचा, लेकिन अजगर भी पूरी ताकत से प्रतिरोध करता रहा। काफी मशक्कत और सतर्कता के बाद अजगर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
अजगर का आकार और वजन देखकर ग्रामीण हैरान रह गए। सर्पमित्र सूर्यकांत साहू ने बताया कि यह अब तक का सबसे भारी अजगर है, जिसे उठाने में तीन लोगों की मदद लेनी पड़ी। अजगर को रातभर सुरक्षित रखा गया और शनिवार सुबह जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ने की तैयारी की गई। अजगर के सुरक्षित रेस्क्यू से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और सर्पमित्र व जेसीबी ऑपरेटर की सराहना की।

No comments