रायपुर, 09 दिसंबर 2025 कोरबा जिले के विकासखंड पाली के ग्राम नेवरिया पारा में स्थित प्राथमिक शाला वर्ष 1974 से निरंतर ज्ञान का प्रसार कर रह...
रायपुर, 09 दिसंबर 2025 कोरबा जिले के विकासखंड पाली के ग्राम नेवरिया पारा में स्थित प्राथमिक शाला वर्ष 1974 से निरंतर ज्ञान का प्रसार कर रही है। लंबे समय से यह विद्यालय एकल-शिक्षकीय रूप में संचालित हो रहा था, जहाँ मात्र एक शिक्षक के सहारे 25 से अधिक बच्चों की शिक्षा व्यवस्था संचालित की जा रही थी। इस स्थिति को सुधारने हेतु मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अतिशेष शिक्षकों के युक्तिकरण की प्रक्रिया प्रभावी ढंग से लागू की गई।
इसी प्रक्रिया के अंतर्गत सहायक शिक्षक विजय बहादुर सिंह को प्राथमिक शाला नेवरिया पारा में पदस्थापित किया गया। इससे विद्यालय में शिक्षकों की संख्या बढ़कर दो हो गई। पूर्व से पदस्थ प्रधानपाठिका रोहिणी तिवारी के साथ अब विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियाँ अधिक सुचारू और सुव्यवस्थित रूप से संचालित हो रही हैं।
विद्यालय के विद्यार्थियों ने बताया कि अब दो शिक्षकों के होने से पढ़ाई बेहतर ढंग से हो रही है और सीखने की गति भी बढ़ी है। नेवरिया पारा प्राथमिक शाला में शिक्षकों की संख्या बढ़ने से न केवल छात्रों की पढ़ाई में सुधार हुआ है, बल्कि ग्राम में शिक्षा के प्रति नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार हुआ है।

No comments