नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बसंत कुंज योजना स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन क...
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बसंत कुंज योजना स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने परिसर में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं का अवलोकन किया और उन्हें नमन किया। लखनऊ दौरे के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोकार्पण कार्यक्रम की तस्वीरें भी साझा कीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल हमारे देश की महान विभूतियों के जीवन, उनके आदर्शों और अमूल्य विरासत को समर्पित एक प्रेरणादायी स्मारक है। उन्होंने कहा कि सुशासन दिवस के अवसर पर लखनऊ में इसका लोकार्पण कर उन्हें अपार गौरव और आत्मिक संतोष की अनुभूति हुई।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने राजनीतिक रूप से भाजपा को लंबे समय तक अछूत बनाए रखा, लेकिन भाजपा के संस्कारों ने हमेशा सबका सम्मान करना सिखाया है, जिसके अनेक उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन का उत्सव मनाने का भी दिन है। भाजपा-एनडीए सरकार ने सुशासन की जो विरासत बनाई है, उसे आज एक नया विस्तार दिया जा रहा है।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का विजन था कि कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति तक हर सुविधा पहुंचे। आज जब सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंच रहा है, तो अंत्योदय का उनका सपना साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारत में आर्थिक आत्मनिर्भरता की नींव रखी थी और उनकी प्रेरणा से आज सरकार इसे और सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल उस सोच का प्रतीक है, जिसने भारत को आत्मसम्मान, एकता और सेवा का मार्ग दिखाया है। यहां डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाएं यह संदेश देती हैं कि हर कदम और हर प्रयास राष्ट्र-निर्माण को समर्पित होना चाहिए।
मोदी ने कहा कि लखनऊ के लोगों का उत्साह और उमंग इस बात का प्रमाण है कि देश की महान विभूतियों के आदर्श, मूल्य और राष्ट्रसेवा की भावना आज भी जन-जन का मार्गदर्शन कर रही है। राष्ट्र प्रेरणा स्थल में कमल पुष्प के आकार का अत्याधुनिक संग्रहालय निस्वार्थ नेतृत्व और सुशासन की भावना को सजीव रूप में प्रस्तुत करता है। यह स्थल आने वाली पीढ़ियों को हमारे जननायकों के आदर्शों को आत्मसात कर जीवन में अपनाने की प्रेरणा देता रहेगा।

No comments