Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

राजा खड़ग राज कुमार सिंह ने बच्चों को बांटे बैग और खेल सामग्री

कवर्धा । सहसपुर लोहारा राजपरिवार के सदस्य एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजा खड़ग राज सिंह ने आदिवासी बालक आश्रम बोड़ला पहुंच कर वहां अध्ययनरत ...


कवर्धा । सहसपुर लोहारा राजपरिवार के सदस्य एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजा खड़ग राज सिंह ने आदिवासी बालक आश्रम बोड़ला पहुंच कर वहां अध्ययनरत बच्चों को स्कूलबैग, ड्रेस एवं खेल सामग्री वितरित की। राजा खड़गराज कुमार सिंह सेवा संस्थान के माध्यम से वितरित यह सामग्री को पाकर बच्चे खासे खुश नजर आये बच्चों को ख़ुशी इस बात की भी थीं की वो राजा खड़ग राज सिंह को पास से देख रहे है और उनसे बात कर रहे है। 

इस अवसर पर राजा खड़गराज सिंह ने बच्चों से बात करते हुए कहा की अच्छे से पढ़ाई करे मन लगा के पढ़ाई करे ताकि आप जीवन में सुखमय जीवन व्यतीत कर सके साथ  खेल कूद भी करे ताकि आपका शारीरिक एवं बौद्धिक विकास हो सके। आदिवासी बालक आश्रम बोड़ला में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों की रहने की व्यवस्था है वहां उपस्थित संस्था के शिक्षकों से चर्चा करते हुए राजा खड़ग राज सिंह ने कहा की आपके पास बहुत ही कमजोर, गरीब, आभावग्रस्त, अशिक्षित परिवार के बच्चे अपना भाग्य बदलने यहां पहुँचे है। अतः आप सब भी पूरी ईमानदारी से प्रयास करके इन बच्चों का भाग्य बदल सकते है जिससे ये समाज की एवं विकास की मुख्यधारा  में ये शामिल होकर आगे बढ़ सके। 

राजा खड़ग राज सिंह ने शिक्षकों को कहा की वो उसके लायक जो भी काम हो उसे अवश्य बतायेगे। राज परिवार सहसपुर लोहारा के द्वारा समाज के वंचित, पीड़ित, विकास की धारा में पिछड़ चुके वर्ग की सहायता के लिए राजा खड़गराज कुमार सिंह सेवा संस्थान का निर्माण किया गया जिससे वंचित, गरीब समाज के लोगो को इसका फायदा मिलेगा।


No comments