रायपुर, 14 नवम्बर 2025 सरकार की महत्वाकांक्षी ‘जल जीवन मिशन’ योजना के अंतर्गत बेमेतरा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत पण्डरभट्ठा के आश्रित ग्राम...
रायपुर, 14 नवम्बर 2025 सरकार की महत्वाकांक्षी ‘जल जीवन मिशन’ योजना के अंतर्गत बेमेतरा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत पण्डरभट्ठा के आश्रित ग्राम मंजगांव में प्रत्येक घर तक स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। यह ग्राम अब पूर्णतः ‘हर घर जल’ ग्राम बन चुका है। इस योजना के क्रियान्वयन से यहाँ के ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है।
ग्राम मंजगांव की लगभग 1000 जनसंख्या एवं 199 परिवारों को उच्च स्तरीय जलागार से जोड़े गए नल कनेक्शन के माध्यम से स्वच्छ पेयजल की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। योजना के अंतर्गत ग्राम में आधुनिक पाइपलाइन नेटवर्क एवं जलागार का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है। इससे अब ग्रामीणों को पानी के लिए हैंडपंप या सार्वजनिक जल स्रोतों पर निर्भर नहीं रहना पड़ रहा है।
ग्राम की सरिता एवं पार्वती ने बताया कि पहले महिलाओं को गलियों में लगे सार्वजनिक हैंडपंपों से पानी लाने में काफी कठिनाई होती थी। गर्मी और बरसात के दिनों में घंटों लाइन में लगना पड़ता था। अब घर-घर नल कनेक्शन लग जाने से न केवल समय की बचत हो रही है, बल्कि अन्य जरूरी कार्यों के लिए पर्याप्त समय मिलने लगा है। उन्होंने कहा कि इस योजना ने हमारे जीवन में बड़ा बदलाव लाया है और इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं शासन का आभार व्यक्त करते हैं।
इस योजना से न केवल महिलाओं को राहत मिली है, बल्कि ग्राम की स्वच्छता, स्वास्थ्य और शिक्षा पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। पहले पानी की कमी के कारण घरों में स्वच्छता बनाए रखना कठिन था, अब पर्याप्त जल उपलब्धता से ग्राम का वातावरण स्वच्छ एवं स्वस्थ बन गया है। ग्राम के सरपंच एवं पंचायत सचिव ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यों का संचालन जनसहभागिता के माध्यम से किया गया। योजना के पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ग्राम में ‘हर घर जल उत्सव’ का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने अपनी खुशी साझा की और योजना की सफलता का उत्सव मनाया।

No comments