नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर 9वीं बार खिताब अपने नाम किया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडि...
नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर 9वीं बार खिताब अपने नाम किया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ को उनके 'प्लेन क्रैश' सेलिब्रेशन को लेकर करारा जवाब दिया।
भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 में खेले गए मुक़ाबले में फैंस कोहली-कोहली के नारे लगाकर हारिस रऊफ को छड़ने लगे। जवाब में रऊफ ने बाउंड्री पर 'प्लेन क्रैश' का इशारा किया। दरअसल पहलगाम हमले के बाद भारतीय और पाकिस्तानी सेना के बीच तनाव देखने को मिला था। इस दौरान पाकिस्तान ने दावा किया था कि उन्होंने भारतीय वायुसेना का एक प्लेन मार गिराया है। रऊफ इसी को लेकर इशारा कर रहे थे।
रऊफ की इस हरकत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंटरनेशनल काउंसिल से शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद आईसीसी ने उनपर 30 प्रतिशत जुर्माना लगया था। फ़ाइनल मुक़ाबले में जसप्रीत बुमराह ने जब हारिस रऊफ को क्लीन बोल्ड किया तो मुस्कुराते हुए उन्होंने भी प्लेन क्रैश होने का इशारा किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
No comments