Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

रूफटॉप सोलर बना आमदनी का साधन, शकुन्तला टंडन बनीं प्रेरणा

  रायपुर, 27 सितंबर 2026 प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से आमजनों को हो रहा लाभ अब दिखाई देने लगा है। दुर्ग जिले की भिलाई निवासी शक...

 


रायपुर, 27 सितंबर 2026 प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से आमजनों को हो रहा लाभ अब दिखाई देने लगा है। दुर्ग जिले की भिलाई निवासी शकुंतला टंडन ने अपने घर के छत पर 2 किलोवाट क्षमता की रूफटॉप सोलर पैनल यूनिट स्थापित की है। उन्हें इस योजना के तहत केंद्र सरकार से 30 हजार रूपए तथा राज्य सरकार से 30 हजार रूपए की सब्सिडी प्राप्त हुई है।

शकुन्तला टंडन के अनुसार, उन्होंने 13 दिसंबर 2024 से अब तक 3,590 यूनिट सौर ऊर्जा का उत्पादन किया है, जिसमें से 1,000 यूनिट बिजली विभाग को विक्रय भी किया गया है। उन्होंने बताया कि उन्हें इस महत्वाकांक्षी योजना की जानकारी अपने आसपास के लोगों और बच्चों से मिली। खुशी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना से उनके घर के बिजली बिल में भारी कमी आई है और अतिरिक्त उत्पादन से आय भी अर्जित हो रही है। उन्होंने कहा, “मैं सभी से अपील करती हूँ कि इस योजना का लाभ उठाकर अपने घरों में सोलर पैनल अवश्य लगवाएँ और मार्च 2027 तक एक करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर पैनल लगाने के लक्ष्य को पूरा करने में योगदान दें।

प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का अनुदान  

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत 1 किलोवाट प्रणाली के लिए केन्द्र सरकार से 30 हजार रूपए और राज्य सरकार से 15 हजार रूपए कुल 45 हजार रूपए की सब्सिडी दी जा रही है। इसी प्रकार 2 किलोवाट क्षमता वाले संयंत्र पर केंद्र सरकार से 30 हजार रूपए और राज्य सरकार से 30 हजार कुल 60 हजार रूपए की सब्सिडी दी जा रही है तथा 3 किलोवाट के लिए केंद्र सरकार से 78 हजार रूपए और राज्य सरकार से 30 हजार रूपए कुल 1 लाख 8 हजार रूपए की सब्सिडी दी जाती है।

No comments