बालोद। बालोद जिले के गरूर थाना क्षेत्र में स्थित बीईओ कार्यालय में सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक की लाश फांसी के फंदे पर झू...
बालोद। बालोद जिले के गरूर थाना क्षेत्र में स्थित बीईओ कार्यालय में सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक की लाश फांसी के फंदे पर झूलती मिली। मृतक की पहचान सतीश यादव के रूप में हुई है, जो कार्यालय में सफाईकर्मी के तौर पर कार्यरत लक्ष्मी यादव का बेटा था।
सूचना मिलते ही गरूर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सतीश की छह महीने पहले ही शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि उसकी मां लक्ष्मी यादव पिछले कुछ दिनों से हड़ताल पर थी, जिस कारण वह उनकी जगह बीईओ कार्यालय का काम संभाल रहा था। कार्यालय की चाबी भी उसी के पास थी।
पुलिस के मुताबिक, सतीश ने रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात को कार्यालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा: “फिलहाल आत्महत्या के पीछे की वजह साफ नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।”
No comments