Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

राज्य की योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं, कलेक्टर ने दिए निर्देश

रायपुर। जोन कमिश्नरों की बैठक में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि उनके जोन में अवैध प्लाटिंग, अतिक्रमण या निर्माण होता है, तो...



रायपुर। जोन कमिश्नरों की बैठक में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि उनके जोन में अवैध प्लाटिंग, अतिक्रमण या निर्माण होता है, तो उस पर नजर रखें और कार्रवाई करें. यदि इस प्रकार की शिकायत आती हैं तो जोन कमिश्नर के साथ राजस्व अधिकारी और नगर निवेश विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी.

कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में जिले के नगरीय निकायों के जोन कमिश्नरों की बैठक ली. कलेक्टर ने कहा कि जोनों में व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी संबंधित जोन कमिश्नरों की है.

कलेक्टर ने कहा कि जोन कमिश्नर अपने संबधित वार्डों का नियमित रूप से निरीक्षण करें और मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराएं. कहीं पर जलभराव की समस्या आने पर त्वरित समाधान निकालें, जिससे नागरिकों को तकलीफ ना हो. यहीं नहीं यातायात जाम होने स्वमेव पहल करें, और पुलिस के साथ समन्वय बनाकर निराकरण किया जाए.

डॉ सिंह ने कहा कि स्कूलों के बाहर अवैध गुमटियां को हटाने की कार्रवाई करें. ट्रांसफार्मर के नीचे झाड़ियां होने पर उसकी सफाई की जाए. इसके लिए सीएसईबी के साथ समन्वय बनाएं. इसके साथ अवैध होर्डिंग के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रखें. राज्य प्रवर्तित योजनाओं का तेजी से क्रियान्वन किया जाए. बैठक में नगर निगम कमिश्नर विश्वदीप, बिरगांव नगर निगम कमिश्नर युगल किशोर सहित दोनों नगर निगमों के जोन कमिश्नर उपस्थित थे.



No comments