जगदलपुर। बस्तर जिले के मारडूम थाना क्षेत्र में रहने वाले डोरका मंडावी के 12 वर्षीय पुत्र घस्सू मंडावी को सोने के दौरान सांप ने उसके हांथ म...
जगदलपुर। बस्तर जिले के मारडूम थाना क्षेत्र में रहने वाले डोरका मंडावी के 12 वर्षीय पुत्र घस्सू मंडावी को सोने के दौरान सांप ने उसके हांथ में डस लिया। सर्पदंश से पीड़ित बच्चे को उपचार के लिए तत्काल मेकाॅज लाया गया, 5 दिनों तक वेंटिलेटर में रखकर उपचार के बाद डॉक्टरों के साथ ही स्टाफ नर्स की टीम ने बच्चे की जान बचाने में कामयाब रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मारडूम निवासी डोरका मंडावी का 12 वर्षीय पुत्र घस्सू मंडावी खाना खाकर परिजनों के साथ सो रहा था, 2 जुलाई की सुबह एक जहरीले सांप ने घस्सू केहांथ में डस लिया, बच्चे ने आवाज लगाई, जिसके बाद परिजनों ने देखा कि एक जहरीले सांप ने घस्सू के हाथ मे डस कर भाग गया, परिजनों ने बिना देर किए बच्चे को 2 जुलाई की सुबह 7 से 8 बजे के बीच मेकाॅज में भर्ती किया, बच्चे के शरीर मे जहर पूरी तरह से फैल रहा था। वहीं बच्चा अस्पताल आने से पहले बिहोश हो गया।
मेकाॅज के डॉक्टरों और स्टाफ नर्स की टीम ने बच्चे का इलाज शुरू कर दिया, जहर शरीर मे फैलने के कारण बच्चें को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी। 2 जुलाई से लेकर 6 जुलाई तक बच्चे को वेंटिलेटर में रखकर उसका इलाज किया गया। आखिरकार घस्सू की जान बच गई, 6 जुलाई को घस्सू को वेंटिलेटर से बाहर निकाला गया। बच्चे को सही सलामत देखकर परिजनों ने डॉक्टरों के साथ ही स्टाफ नर्स की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
No comments