जगदलपुर। बस्तर में बारिश का दौर पिछले दो दिनों से लगातार जारी है। इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि बस्तर जिले...
जगदलपुर। बस्तर में बारिश का दौर पिछले दो दिनों से लगातार जारी है। इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि बस्तर जिले के लिए ब्लू अलर्ट है और आने वाले 24 घंटे में मध्यम बारिश होती रहेगी। वहीं दंतेवाड़ा और सुकमा जिले में यलो अलर्ट के चलते भारी बारिश की स्थिति बनेगी। नारायणपुर, बीजापुर और कोण्डागांव में भी ब्लू अलर्ट के चलते मध्यम बारिश की स्थिति बनेगी।
लगातार बारिश के चलते शनिवार से रविवार के बीच 24 घंटे में 192 एमएम बारिश जगदलपुर में रिकॉर्ड की गई। बारिश की ऐसी स्थिति रविवार को भी बनी रह सकती है। इधर, लगातार बारिश के चलते शहर का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जो कि सामान्य से 3.5 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रिकॉर्ड हुआ।
No comments