रायपुर : राज्यपाल रमेन डेका के साथ आज यहां राजभवन में आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम के दौरान, छत्तीसगढ़ लोक आयोग के लोकायुक्त न्यायमूर्ति ...
रायपुर : राज्यपाल रमेन डेका के साथ आज यहां राजभवन में आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम के दौरान, छत्तीसगढ़ लोक आयोग के लोकायुक्त न्यायमूर्ति आई.एस. उबोवेजा ने राज्यपाल को छत्तीसगढ़ लोक आयोग का 23 वां वार्षिक प्रतिवेदन सौंपा। यह प्रतिवेदन आयोग द्वारा वर्ष भर की कार्यवाहियों, अनुसंधान गतिविधियों, और जनता की भलाई के लिए उठाए गए कदमों का एक संक्षिप्त लेकिन सारगर्भित वर्णन है। इस अवसर पर कानूनी सलाहकार अजीत कुमार राजभानु, उप सचिव के.पी. सिंह भदौरिया, तकनीकी सलाहकार राकेश पुरम एवं पी.एस. राजेश गजेंद्र उपस्थित थे, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग दिया। कार्यक्रम के दौरान, उपस्थिति में मौजूद सभी आधिकारिक व्यक्तियों ने आयोग के कार्यों की सराहना की और भविष्य में राज्य में सुशासन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एकजुटता व्यक्त की। यह बैठक न केवल द्विपक्षीय संवाद का एक माध्यम था, बल्कि यह इस बात का प्रमाण भी थी कि राज्य सरकार और लोक आयोग एक साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं।
No comments