जगदलपुर। ओडिशा से अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहे एक युवक को बकावंड पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी बिना नंबर की स्कूटी से शराब लेकर उड़िय...
जगदलपुर। ओडिशा से अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहे एक युवक को बकावंड पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी बिना नंबर की स्कूटी से शराब लेकर उड़ियापाल से फरसीगांव मार्ग पर जा रहा था, तभी थाना टीम ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपी गयंद बघेल से पुलिस ने 48 बोतल मेक डावेल्स नंबर वन और 58 बोतल गोल्डन गोवा ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की है। जब्त शराब की कुल कीमत 15,600 रुपए आंकी गई है।
No comments