Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

धमतरी के तरसीवां गांव में आरक्षित भूमि पर कब्जा, ग्रामीणों ने की कलेक्टर से शिकायत

  धमतरी, 24 जून । ग्राम पंचायत तरसीवां के आमापारा में आरक्षित शासकीय भूमि में गांव के एक व्यक्ति द्वारा अवैध अतिक्रमण करने की शिकायत लेकर 23...

 


धमतरी, 24 जून । ग्राम पंचायत तरसीवां के आमापारा में आरक्षित शासकीय भूमि में गांव के एक व्यक्ति द्वारा अवैध अतिक्रमण करने की शिकायत लेकर 23 जून को पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। ग्रामीणों ने मामले की निष्पक्ष जांच कर शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की। सोमवार को ग्राम पंचायत तरसीवां की सरपंच झमेश सिन्हा के नेतृत्व में सभी वार्डपंच और ग्रामीण सामुदायिक भवन के लिए आरक्षित शासकीय भूमि में गांव के एक व्यक्ति द्वारा निजी भूमि बताकर अवैध कब्जा करने की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। इन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत तरसीवां द्वारा पंचायत सभा में प्रस्ताव पारित कर आमापारा में एक सामुदायिक भवन निर्माण के लिए शासकीय भूमि को आरक्षित किया गया था। इस क्षेत्र में वार्ड नंबर 14, 15 और 17 आता है। इन वार्डों के नागरिकों को सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आवश्यक आयोजनों के लिए सुविधा मिल सके इसको लेकर आरक्षित भूमि पर 18 जून को पंचायत के निर्देश पर ग्रामीणों द्वारा बाउंड्री निर्माण के लिए घेराव कार्य शुरू किया गया था। जिससे यह भूमि सुरक्षित रह सके और निर्माण कार्य सुचारु रुप से चल सके। लेकिन गांव के एक व्यक्ति द्वारा इस शासकीय भूमि को अपना निजी स्वामित्व बताते हुए न केवल ग्रामीणों के साथ वाद विवाद किया गया। बल्कि पंचायत के कार्य में बाधा डालते हुए उस भूमि को तार से घेरकर अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया गया। इस अतिक्रमण को हटाने को लेकर संबंधित व्यक्ति को नोटिस भी दिया गया है। इसके साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण हटाने की समझाइश भी दिए है। लेकिन उन्होंने अतिक्रमण हटाने से स्पष्ट मना कर दिया। जिसकी शिकायत लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप इस मामले की निष्पक्ष जांच कराकर संबंधित व्यक्ति से शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटवाने की मांग किए है। ज्ञापन सौंपने वालों में राधा सिन्हा, सरस्वती ध्रुव, हेमपुष्पा सिन्हा, बिंदिया, गायत्री, ओमप्रकाश ढीमर सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।


No comments