Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

‘शिविर नहीं, समाधान का मंच’: धमतरी में सुशासन तिहार की गूंज

रायपुर,20 मई 2025 सुशासन तिहार के तहत आज महानदी के किनारे धमतरी विकासखण्ड के रूद्री गांव में समाधान शिविर में जिले के प्रभारी मंत्री और प्रद...



रायपुर,20 मई 2025 सुशासन तिहार के तहत आज महानदी के किनारे धमतरी विकासखण्ड के रूद्री गांव में समाधान शिविर में जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा शामिल हुए। शिविर में उपस्थित लोगों को संबांधित करते हुए वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब बात करने वाली नहीं, काम करने वाली विष्णु देव सरकार है। पिछले 18 महीनों में राज्य में हुए विकास कार्यों की बदौलत गांव-गांव, शहर-शहर तेजी से बदल रहा है। विकास के कामों के लिए बजट की कोई कमी नहीं होगी। राजस्व मंत्री ने रूद्री में महानदी घाट के किनारे सुसज्जित मुक्तिधाम बनाने के लिए 10 लाख रूपये और रूद्री के हाईस्कूल में रंगमंच बनाने के लिए 5 लाख रूपये की मंजूरी समाधान शिविर में ही दी। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय जो वादे जनता से किए थे, उन सभी वादों को सरकार ने योजनाएं लागू कर पूरा किया है। अब सरकार उनकी हकीकत जानने, समस्यायें व मांग सुनने लोगों के बीच पहुंच रही है। लोगों की समस्याएं सुलझाने सुशासन तिहार सरकार की संवेदनशील पहल है और इसके जरिए अब शिविरों के माध्यम से आप सभी को सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है।

मंत्री वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार ने मोदी की सभी गारंटियों को धरातल पर साकार किया है। प्रदेश के सभी लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। महतारी वंदन योजना से लेकर तेन्दूपत्ता संग्राहकों तक सभी लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार अब खेतीहर मजदूरों को भी 10 हजार रूपये सालाना आर्थिक सहायता देने की योजना शुरू कर रही है। राजस्व प्रकरणों को तेजी से निपटाने के लिए कई सुधार किए जा रहे हैं। राजस्व त्रुटि सुधार के लिए एसडीएम की जगह तहसीलदार को अधिकार दे दिए गए हैं। अब जमीन के रजिस्ट्री के साथ ही स्वतः ही नामांतरण भी हो जाएगा। इससे लोगों को दफ्तरों के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे, साथ ही समय और पैसे की बचत होगी।

रूद्री क्लस्टर में शामिल 9 ग्राम पंचायतों से सुशासन तिहार के दौरान मिले कुल 5 हजार 359 आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण प्रशासन द्वारा कर दिया गया है। इसकी जानकारी आज शिविर में उपस्थित लोगों को दी गई। इनमें से से 5 हजार 235 आवेदन मांग और 124 आवेदन शिकायत से संबंधित थे। रूद्री में आयोजित समाधान शिविर में ग्राम पंचायत श्यामतराई, बेन्द्रानवागांव, भटगांव, सोरम, बोरिदखुर्द, रूद्री, गंगरेल, कसावाही और तुमराबहार गांव के लोग मौजूद रहे।

रूद्री में आयोजित समाधान शिविर में कुल 84 हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिला। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को आयुष्मान वय वंदन कार्ड प्रदाय किया गया तथा 155 लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और औषधि वितरित की गई। परिवहन विभाग द्वारा 10 हितग्राहियों का लर्निंग लायसेंस भी समाधान शिविर में बनाया गया।

रूद्री के समाधान शिविर में शामिल हुए धमतरी के विधायक ओंकार साहू ने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार की तारीफ करते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान करने का यह तरीका सबसे आसान है। उन्होंने सुशासन तिहार के दौरान मिले आवेदनों के निराकरण में धमतरी जिले के अव्वल होने पर भी प्रशासन की प्रशंसा की। साहू ने कहा कि समस्याओं का समाधान करना लोकतांत्रिक सरकार का कर्तव्य है और लोगों की समस्याओं का समाधान अवश्य ही होना चाहिए। विधायक ने धमतरी में अवैध रेत उत्खनन तथा अवैध प्लाटिंग के बारे में भी शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया।

रूद्री में आयोजित समाधान शिविर में पूर्व विधायक रंजना साहू, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद, जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साहू सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि प्रकाश बैस, रूद्री ग्राम पंचायत की सरपंच लक्ष्मी बया, कलेक्टर अबिनाश मिश्रा, एसपी सूरज सिंह परिहार, सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव और अन्य पंच आदि जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।


No comments