Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

छत्तीसगढ़ शासन ने जारी किए आईएएस अफसरों के तबादले, कई विभागों में हुए अहम बदलाव

  नवा रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंगलवार को एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल आदेश जारी किया गया। इसमें राज्य के कई...

 


नवा रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंगलवार को एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल आदेश जारी किया गया। इसमें राज्य के कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। आदेश में कुल चार प्रमुख बिंदु शामिल हैं:


रीना कंगाले को खाद्य विभाग की जिम्मेदारी

2003 बैच की आईएएस अधिकारी सुश्री रीना बाबा साहेब कंगाले, वर्तमान में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, को सचिव, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के पद पर अस्थाई रूप से नियुक्त किया गया है। उनके कार्यभार ग्रहण करने के बाद, वर्तमान में इस विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहीं अपर मुख्य सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा और सचिव श्री अन्बलगन पी. को इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। अन्य प्रभार यथावत रहेंगे।


एस. प्रकाश को संसदीय कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार

2005 बैच के अधिकारी श्री एस. प्रकाश, सचिव, परिवहन विभाग एवं आयुक्त, परिवहन को उनके वर्तमान कार्यों के साथ-साथ सचिव, संसदीय कार्य विभाग का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।


यशवंत कुमार बनेंगे नए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

2007 बैच के आईएएस अधिकारी श्री यशवंत कुमार, जो अभी सचिव, ग्रामोद्योग विभाग एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रमुख पदों पर कार्यरत हैं, उन्हें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ के पद पर पदस्थ किया गया है।


श्याम लाल धावडे को ग्रामोद्योग विभाग की जिम्मेदारी

2008 बैच के आईएएस श्री श्याम लाल धावडे, वर्तमान में प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ बेवरेजेस कॉर्पोरेशन, को सचिव, ग्रामोद्योग विभाग बनाया गया है। साथ ही उन्हें ग्रामोद्योग से संबंधित सभी प्रमुख संस्थाओं जैसे छ.ग. खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, हाथकरघा विकास संघ, मार्केटिंग कॉर्पोरेशन आदि का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। 

No comments