Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

मास्टर ट्रेनर ने त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतपेटी की तकनीकी जानकारी प्रदान की

बेमेतरा। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तहत बेमेतरा जिले के चारों जनपद पंचायत बेमेतरा, नवागढ़, साजा और बेरला मे निर्वाचन हेतु अधिकारियों औ...


बेमेतरा। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तहत बेमेतरा जिले के चारों जनपद पंचायत बेमेतरा, नवागढ़, साजा और बेरला मे निर्वाचन हेतु अधिकारियों और कर्मचारियों का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दो पालियों में आयोजित किया गया, जिसमें प्रथम पाली सुबह 10:00 बजे से 01:00 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक संचालित की गई।

प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने स्वयं उपस्थित होकर प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे अधिकारीयों और कर्मचारियों से संवाद किया और मास्टर ट्रेनर्स को निर्देशित किया कि वे निर्वाचन संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ विस्तृत रूप से दें। शर्मा ने यह भी कहा कि निर्वाचन के दिन किसी भी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो, इसके लिए प्रशिक्षण सटीक और प्रभावी होना चाहिए। इस दौरान कलेक्टर ने प्रशिक्षण प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं का अवलोकन किया और कर्मचारियों से उनकी तैयारियों के बारे में चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्वाचन प्रक्रिया को निर्बाध और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी कर्मचारियों को सतर्क और सुव्यवस्थित होना आवश्यक है। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण करने कों कहा ताकि जिले में चुनाव निष्पक्ष और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकिता गर्ग, जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, एसडीएम दिव्या पोटाई, जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे | 

प्रशिक्षण मे मास्टर ट्रेनर ने पंचायत चुनाव के दौरान उपयोग की जाने वाली मतपेटियों की तकनीकी जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को मतपेटी की संरचना, उपयोग विधि और उसकी सुरक्षा से जुड़ी तकनीकी पहलुओं की जानकारी प्रदान की गई। मास्टर ट्रेनर ने बताया कि मतपेटी का सही उपयोग चुनाव प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी बनाए रखने में अत्यधिक महत्वपूर्ण होता है। इसके साथ ही, मतपेटियों की सीलिंग प्रक्रिया, मतपत्रों की गिनती और उसकी सुरक्षा को लेकर भी अहम निर्देश दिए गए। यह प्रशिक्षण आगामी पंचायत चुनाव में उपयोगी साबित होगा और चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने में सहायता करेगा।


No comments