Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के प्रणेता चंदूलाल चंद्राकर को याद किया गया

  भिलाई। छत्तीसगढ राज्य के पूर्व मंत्री बदरूदीन कुरैशी ने छत्तीसगढ राज्य के प्रेरणास्त्रोत चंदूलाल चंद्राकर के 30 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर च...

 


भिलाई। छत्तीसगढ राज्य के पूर्व मंत्री बदरूदीन कुरैशी ने छत्तीसगढ राज्य के प्रेरणास्त्रोत चंदूलाल चंद्राकर के 30 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर चंदूलाल चंद्राकर चौक सुपेला एवं श्रमशक्ति सदन सेक्टर-6 ऑफिस के मैदान में चंदूलाल चंद्राकर की स्थापित प्रतिमा में बदरूदीन कुरैशी एवं मुकेश चंद्राकर एवं अन्य कांग्रेसजनों ने माल्यअर्पण कर मौन श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने उनके बताये हुए मार्गों में चलने का संकल्प लिया।

कुरैशी ने चंदूलाल चंद्राकर की पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि 1993 मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी छत्तीसगढ के विधायकों के क्षेत्रों में निरन्तर उपेक्षा की शिकायत मिलने पर काफी दु:खी रहते थे और उन्होंने निर्णय लिया कि जब तक छत्तीसगढ राज्य नहीं बनेगा, तब तक छत्तीसगढ की उपेक्षा होती रहेगी इसलिए सन् 1993 में ब्लाक जिला स्तर की बैठक बुलवाकर छत्तीसगढ राज्य बनाने का संकल्प लिया और 5 अक्टुबर 1993 को छत्तीसगढ बंद का अवाहन किया इस अवाहन में संपूर्ण छत्तीसगढ बंद रहा किसी प्रकार की कोई घटना-दुर्घना नहीं हुई।

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह जी थे उन्होंने सन् 1993 कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया जैसे ही मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी वैसे ही मध्यप्रदेश के विधानसभा में छत्तीसगढ राज्य बनाने का संकल्प सर्वसमति से पारित हुआ यह चंदूलाल चंद्राकर जी कीे बहुत बडी देन थी जिसके बदौलत छत्तीसगढ राज्य बना।

कार्यक्रम में मोहन गुप्ता, संदीप निरंकारी पार्षद, आकाशगंगा सब्जी मंडी के पूर्व अध्यक्ष अरूण सिंह, शोएब मो., गौरव श्रीवास्तव,अलीहुसैन सिद्दिकी, दुर्गाप्रसाद, प्रकाश बघेल, रामा विश्वकर्मा, प्रभाकर जगबन्दु, एल चैतन्य, शेख अकरम, राजकुमार, अशोक रामटेके, वाए.के सिंह, शिव साहू, बद्रीनाथ बघेल, तब्बू, बलदाउ, पिपरी, गोविंद कोशले, विष्णु बारले, हीराशंकर, अनुराग साहू, प्रमोद प्रभाकर, राजेश चौधरी, नंदकुमार कश्यप, भुनेश्वर, केशव चौबे, सरसोज घोष, भगवान, राजेन्द्र,प्रभाकर, राजेश गुप्ता, सोनू, उमाशंकर, किरवी सिह, के सिंग, नंदकिशोर, मिथिला पांडे, जे.आर साहू, राजेश शर्मा, राजेश गुप्ता, गरीबदास साहू, पवन चंद्राकर, मनहरण चंद्राकर, हीरा चंद्राकर, दौलत चंद्राकर, भुनेश्वर चंद्राकर, वेद चंद्राकर, राजेष कोैशिक, विनोद चंद्राकर, सतानंद चंद्राकर, बलदाउ चंद्राकर, पुसक उपस्थित थे।


No comments