Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

21 लाख की ठगी, रायपुर में कोचिंग सेंटर बंद कर डायरेक्टर फरार

रायपुर। यूपीएस, पीएससी, व्यापमं की भर्ती परीक्षा में पास कराने और नौकरी लगाने का झांसा देकर कौटिल्य एकेडमी ने एक दर्जन छात्रों से 21 लाख की ...


रायपुर। यूपीएस, पीएससी, व्यापमं की भर्ती परीक्षा में पास कराने और नौकरी लगाने का झांसा देकर कौटिल्य एकेडमी ने एक दर्जन छात्रों से 21 लाख की ठगी कर ली है। डायरेक्टर ने खुद छात्रों से पैसा लिया है। उसके बाद कोचिंग में ताला लगाकर भाग गया। छात्र कोचिंग के चक्कर काट रहे हैं। अब खुलासा हुआ है कि वहां के कर्मचारियों और शिक्षकों को सैलरी भी नहीं मिली है। पुलिस ने ठगी का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अफसरों ने बताया कि पवन तांडेश्वर और रूबी मजूमदार ने जीई रोड डंगनिया इलाके में कौटिल्य एकेडमी शुरू की थी। यह एकेडमी यूपीएससी, पीएससी और व्यापमं की भर्तियों की तैयारी कराती थी।

कोचिंग का दावा था कि उनकी संस्थान से कई आईपीएस, आईएएस, डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी निकले हैं। वह छात्रों को अच्छे नोट और कंटेंट देकर परीक्षा में सफल करने का दावा करती थी। सेजबहार की पलक ने तीन माह पहले 1.73 लाख रुपए देकर कोचिंग में एडमिशन लिया।

उन्हें अक्टूबर में क्लास चालू करने का दावा किया था। जब वह अक्टूबर में कोचिंग पहुंची तो ताला लगा हुआ था। इनसे हुई ठगी, पुलिस में की शिकायत : यूपीएससी की तैयारी कर रही तनीशा सेठिया, प्रियंका नाग, लावण्या सातपुते ने 90-90 हजार, रोशनी जायसवाल 1.50 लाख, सायली लांगे, नेहा देवांगन, जैनब ने 1.20-1.20 लाख, दिप्ती सिंह ने 1.15 लाख, रितू यादव ने 1.10 लाख सहित अन्य छात्रों ने हजारों रुपए दिए है।

No comments