मोहला। कलेक्टर एस.जयवर्धन की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नगर तथा ग्राम निवेश विभाग द्वारा मोहला-मानपुर निवेश क्षेत्र का गठन के सं...
मोहला। कलेक्टर एस.जयवर्धन की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नगर तथा ग्राम निवेश विभाग द्वारा मोहला-मानपुर निवेश क्षेत्र का गठन के संबंध में मोहला-मानपुर निवेश क्षेत्र गठन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद पंचायत अध्यक्ष मोहला लगनू राम चन्द्रवंशी, जनपद पंचायत अध्यक्ष मानपुर दिनेश शाह मंडावी, सरपंच मोहला सरस्वती ठाकुर, सरपंच मानपुर हरिश लाटिया, अपर कलेक्टर विजेन्द्र सिंह पाटले, समिति संयोजक उप संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश राजनांदगांव कमला सिंह, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग ए.के चौहान, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग महेश साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मोहला केशवरी देवांगण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मानपुर हनिश मोहम्मद खान सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनिय है कि निवेश क्षेत्र गठन मोहला-मानपुर प्रस्तावित निवेश क्षेत्र अंतर्गत 23 ग्राम शामिल हैं। जिसमें प्रस्तावित मोहला निवेश क्षेत्र में मोहला, कुंजामटोला, छुरिया, माडिंगपिडींगधेनु, माडिंगपिडींगभुर्सा, पाउरखेड़ा, चिलमटोला, कोहड़ापार, बोइरडीह, धोबेदण्ड, भुरसाटोला शामिल हैं। इसी प्रकार प्रस्तावित मानपुर निवेश क्षेत्र में मानपुर, पढड़ोनी, उरझे, ख्वासफड़की, जबकसा, पंचालफड़की, तुमड़ीकसा, सुरोली, टोहे, घोटिया, मालेर, ईरागांव शामिल हैं। बैठक में समिति द्वारा सर्वसहमति से इन ग्रामों को निवेश क्षेत्र में शामिल करने की सहमति दी गई। कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने मोहला-मानपुर निवेश क्षेत्र के गठन में सम्मिलित ग्रामों के सरपंच एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से आवश्यक सुझाव प्राप्त कर क्षेत्र के विकास योजना में समाहित करने के निर्देश दिये। साथ ही मोहला निवेश क्षेत्र मेें ग्राम हेरकुटुम्ब एवं मानपुर निवेश क्षेत्र में ग्राम ढब्बा को जोडऩे हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के संबंध में चर्चा किया गया। ताकि मोहला-मानपुर क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखते हुए विकास योजना तैयार की जा सके। साथ ही बैठक में मोहला-मानपुर निवेश क्षेत्र के गठन के संबंध में महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा किया गया।
No comments