Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए कसी कमर, दिन भर चला बैठकों का सिलसिला

 रायपुर, 14 मार्च 2024 । लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है एयर लगातार बैठको का दौर जारी है। काग्रेंस भवन गांधी मैदान मे गुरुवार क...

 रायपुर, 14 मार्च 2024 । लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है एयर लगातार बैठको का दौर जारी है। काग्रेंस भवन गांधी मैदान मे गुरुवार को सुबह से लेकर शाम तक लगातार कांग्रेस ने मैराथन बैठके की गई। तीन पालियो मे हुई इस बैठक मे सर्वप्रथम पहली बैठक मे रायपुर शहर के अंतर्गत आने वाले 70 वार्डो के पार्षद छाया पार्षद ब्लॉक अध्यक्ष वार्ड अध्यक्षो की बैठक हुई तत्पश्चात दूसरी बैठक मे रायपुर जिले के अंतर्गत आने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष सदस्य जनपद अध्यक्ष एवं सदस्यो की बैठक हुई। तीसरी बैठक मे  रायपुर शहर के अंतर्गत आने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण शामिल हुए।

बैठक मे रायपुर लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी विकास उपाध्याय सहित कांग्रेस के तमाम नेतागण मौजुद थे। बैठक का मुख्य एजेंडा लोकसभा चुनाव मे किस प्रकार आम जनो तक अपनी बात पहुचानी तथा शहर एवं ग्रामीण इलाको मे किस प्रकार घर घर तक पहुचा जाये  इन बातो पर चर्चा हुई।

बैठक मे उपस्थित कार्यकर्ताओ से सुझाव भी दिये कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जो न्याय की गारंटी युवा किसान महिलाओ के लिये दी गई है उस गारंटी को आमजनो तक पहुचाना, सोशल मीडीया बैनर पोस्टर वाल राइटिंग के माध्यम से कांग्रेस की गारंटियो को आमजनो तक भी पहुचाया जायेगा। कांग्रेस की गारंटियो का बैनर पोस्टर अपने घरो मे लगाये।

कार्यकर्ताओ को बुथ स्तर की बैठक करने के निर्देश भी दिये गये है साथ ही नुक्कड नाटक के माध्यम से केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की नाकामियो को भी जनता तक पहुचाया जायेगा। कांग्रेस नेताओ ने सुझाव दिये कि देश मे बढ़ती हुई महंगाई खाद्य पदार्थ घरेलु गैस पेट्रोल डीजल के बढते दामो से आम जनता त्रस्त है। मोदी सरकार ने देश के युवाओ के साथ छल किया एवं सिर्फ और सिर्फ अपने पूंजी पति मित्रो को लाभ पहुचाने का कार्य किया। इन सभी विषयो को लेकर आम जनता तक अपनी बात पहुचायी जायें।

बैठक मे उपस्थित नेता एवं कार्यकर्ता ने एक स्वर मे कहा कि विकास उपाध्याय ने जो संघर्ष किया है उसे रायपुर लोकसभा की जनता भलिभांति जानती है। कार्यकर्ताओ ने कहा कि पैसे और पसीने की लडाई मे जीत पसीने की होगी।

बैठक को संबोधित करते हुए विकास उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पहली सूची मे मेरा नाम तय किया है इससे बड़ा उपहार मेरे लिये कुछ भी नही है। कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता जनता की सेवा के लिए समर्पित रहता है। कोरोना काल मे कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने ही लोगो की मदद की भोजन हो या राशन, मरीजो को अस्पताल तक ले जाने मे कांग्रेस के कार्यकर्ता इस महामारी मे भी पीछे नही हटें।

इसी कड़ी मे शुक्रवार को महिला कांग्रेस युथ कांग्रेस एनएसयूआई सेवादल के कार्यकर्ताओ के साथ भी बैठक रखी गई है।

इस बैठक मे रायपुर शहर प्रभारी प्रतिमा चंद्राकर प्रमोद चैबे संजय पाठक सुरेश ठाकुर महेंद्र छाबड़ा शिव सिंह ठाकुर एजाज ढेबर प्रमोद दुबे गिरीश दुबे उधोराम वर्मा मदन तालेडा धनंजय ठाकुर जयशंकर तिवारी महेश शर्मा कन्हैया अग्रवाल ज्ञानेश शर्मा पंकज शर्मा श्रीकुमार मेनन डोमेश्वरी वर्मा उतरी कमल भारती सुंदर जोगी सुमित दास प्रशांत ठेंगडी नवीन चंद्राकर सचिन शर्मा संजय सोनी अरूण जंघेल सहदेव व्ययवहार देवकुमार साहू घनश्याम राजू तिवारी दाउलाल साहू दीपा बग्गा सतनाम पनाग बंशी कन्नौजे उत्तम साहू अमित दास कामरान अंसारी प्रमोद मिश्रा रितेश त्रिपाठी रियाज अहमद अशोक राज आहूजा नरेंद्र ठाकुर आकाश तिवारी बाकर अब्बास अनवर हुसैन आकाश तिवारी ममता राय पार्वती साहू पुरूषोत्तम बेहरा पदमा कहार अमोद सिन्हा राकेश धोतरे दिनेश ठाकुर कमलेश नथवानी राजेश ठाकुर विनोद कश्यप अमन गिल मोहम्मद फहीम पुष्पराज बैद सुमन देवरथ नायक देवनंदनी साहू केसरी मोहन साहम दुर्गा राय मुन्ना मिश्रा राजु नायक मोहसिन खान धनसिंग यादव आदि उपस्थित थे।

No comments