Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

रायपुर पुलिस द्वारा "हेलो ज़िन्दगी नशा मुक्ति अभियान", ADSP चंचल तिवारी जी सिविल लाइन स्कुल के बच्चों को नशा से दूर रहने को किया प्रेरित

"हेल्लो जिंदगी" ADSP चंचल तिवारी जी के दिशानिर्देशन में स्कुल सिविल लाइन में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ADSP चंचल तिव...



"हेल्लो जिंदगी" ADSP चंचल तिवारी जी के दिशानिर्देशन में स्कुल सिविल लाइन में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ADSP चंचल तिवारी ने बच्चों को ^हैल्लो जिंदगी^ नशा मुक्ति कार्यक्रम के उद्देश्य की जानकारी दी,उन्होंने नशा को छोड़ो जिंदगी से नाता जोड़ो नारा के साथ बच्चों को नशा से दूर रहने को प्रेरित किया साथ ही दूसरों को भी नशा से दूर रखने को प्रोत्साहित किये। उन्होंने पुलिस रक्षा टीम के कार्यो की जानकारी भी दिये। ADSP चंचल मेडम ने  बच्चो द्वारा  बनाये गये ड्राविंग पेंटिंग बनाने व नारा लिखने वाले बच्चों को बधाईया दिये। चंचल मेडम ने नशा पर निबंध बोलने वाले विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत भी किये।


पु बा मि रोशना डेविड ने  नशा नाश की जड़ है नारा के साथ विद्यार्थियों को नशा से होने वाले दुष्परिणाम की विस्तृत जानकारी दी  व नशा से होने वाले अपराध के विषय मे बताते हुए अपनी शिक्षा पूर्ण कर एक अच्छे इंसान बनने को जागरूक किया। उन्होंने पुलिस को अपना मित्र मानने की सलाह दिये। पुलिस रक्षा टीम से ASI मीना, हवलदार पदमा, आरक्षक पुष्पा,साया फाउंडेशन टीम व  उड़ान जी एस सोसायटी सदस्य उपस्थित रहे। स्कुल प्राचार्या नीता अवस्थी, उप प्राचार्य एफ बी मांजेर, सुपेरवैसेर शामशा लीरानी, समस्त शिक्षक गण व समस्त 6 से 10 के विद्यार्थियों ने इस कार्यशाला का लाभ लिए। 

No comments