Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

PUBG के दीवानों के लिए बेहद बुरी खबर,PUBG का ये गेम हो रहा है हमेशा के लिए बंद

PUBG खेलने वालों के लिए एक बेहद बुरी खबर आ गई है. PUBG का एक खास गेम पूरी दुनिया के लिए हमेशा के लिए बंद हो रहा है. गेम लवर्स के लिए ये एक ब...



PUBG खेलने वालों के लिए एक बेहद बुरी खबर आ गई है. PUBG का एक खास गेम पूरी दुनिया के लिए हमेशा के लिए बंद हो रहा है. गेम लवर्स के लिए ये एक बड़ा झटका है.


PUBG Lite हो रहा है बंद


IANS की खबर के मुताबिक PUBG Lite के नाम से पुकारे जाने वाले बैटल रॉयल गेम (Battle Royale Games) का लो-एंड वर्जन 29 अप्रैल को आधिकारिक तौर पर बंद हो रहा है. पबजी लाइट को 2019 में एंट्री-लेवल मोबाइल डिवाइसों के लिए पेश किया गया था. भारत सरकार ने बीते साल 2 सितंबर को पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट दोनों को ही बैन कर दिया था.


डेपलपर्स क्राफ्टन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक मैसेज के जरिए पबजी लाइट के बंद होने की खबर की पुष्टि की. कंपनी ने कहा, 'हम पबजी लाइट प्रशंसकों की बहुतायत संख्या से प्राप्त समर्थन और उनके जुनून के लिए बेहद आभारी हैं. हम उम्मीद करते हैं कि कोविड-19 महामारी की मुश्किल घड़ी में पबजी लाइट हमारे प्रशंसकों को सुरक्षित रहने का एक मजेदार तरीका प्रदान किया है. दुर्भाग्य से हमने काफी सोच-विचार करने के बाद सर्विस को बंद करने का मुश्किल फैसला लिया है और अब हमारा सफर यहीं समाप्त होता है. हमें आपको यह सूचित करते हुए खेद है कि 29 अप्रैल से पबजी लाइट की सेवाएं बंद हो रही हैं.'


PUBG Mobile भारत में होगा Relaunch

हाल ही में आए कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले दो-तीन महीनों में PUBG Mobile भारत में Relaunch हो सकता है. 91mobiles के अनुसार भारत सरकार ने PUBG Mobile को भारत में Relaunch करने की अनुमति दे दी है. जानकारी के मुताबिक PUBG Mobile ने अभी तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन कंपनी आने वाले कुछ दिनों में इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकती है.


बताते चलें कि PUBG Mobile चलाने वाली कंपनी Krafton पिछले कई महीनों से भारत में Relaunch की कोशिश कर रही है. PUBG Mobile को भारत में दोबारा लॉन्च करने के लिए कंपनी और भारत सरकार के बीच पिछले कुछ समय से बातचीत जारी है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

No comments