नई दिल्ली। इधर पूरा देश ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेनाओं की प्रशंसा करने में जुटा है उधर पीएम मोदी अचानक से लाइव हो गए. असल में हुआ यह क...
नई दिल्ली। इधर पूरा देश ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेनाओं की प्रशंसा करने में जुटा है उधर पीएम मोदी अचानक से लाइव हो गए. असल में हुआ यह कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल कॉन्फ्रेंस ऑन स्पेस एक्सप्लोरेशन पर अपनी बात रखी है. अपने एक वीडियो संदेश में पीएम मोदी ने कहा कि अंतरिक्ष सिर्फ एक मंज़िल नहीं है बल्कि यह जिज्ञासा साहस और सामूहिक प्रगति की घोषणा है. भारत की अंतरिक्ष यात्रा इसी भावना को दर्शाती है. 1963 में एक छोटे रॉकेट के प्रक्षेपण से लेकर चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास उतरने वाला पहला देश बनने तक हमारी यात्रा असाधारण रही है.
असल में अपने वीडियो संदेश में पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत के रॉकेट सिर्फ पेलोड नहीं ले जाते बल्कि 1.4 अरब भारतीयों के सपनों को भी साथ ले जाते हैं. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत की वैज्ञानिक प्रगति में देश के युवाओं और वैज्ञानिकों का अहम योगदान रहा है. उन्होंने भारतीय अंतरिक्ष एजेंसियों और वैज्ञानिकों को भविष्य की नई ऊंचाइयों को छूने के लिए शुभकामनाएं भी दीं.
पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों पर एयर स्ट्राइक
यह संयोग ही है कि जिस समय पीएम मोदी का ये संदेश प्रसारित किया गया उससे ठीक पहले भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया. पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों पर एयर स्ट्राइक की है. भारतीय सेना ने नौ आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर को सफलता पूर्वक अंजाम दिया. भारत ने ठीक 15 दिन बाद पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. हमले के लिए जिम्मेदार समूहों से जुड़े आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाकर यह ऑपरेशन सटीकता के साथ किया गया. भारत सरकार ने पुष्टि की है कि सभी नौ ठिकानों पर सफलतापूर्वक हमला किया गया जिससे पाकिस्तान में कोई भी नागरिक या सैन्य ढांचा प्रभावित नहीं हुआ.
'भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर'
सबको पता था कि भारत आतंकी हमले का बदला जरूर लेगा. और अब ऑपरेशन सिंदूर चल गया है. यह 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत की कार्रवाई का हिस्सा था जिसमें जम्मू-कश्मीर में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की जान चली गई थी. यह ऑपरेशन भारत द्वारा यह सुनिश्चित करने के लिए एक सुनियोजित कदम था कि हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाए.
No comments