Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

धमतरी : शासकीय श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय धमतरी में प्रवेश

  धमतरी, 14 जुलाई 2023 जिले में संचालित शासकीय श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय धमतरी में कक्षा पहली से नवमीं तक श्रवण बाधित दिव्यांग बालिकाओ...

 


धमतरी, 14 जुलाई 2023

जिले में संचालित शासकीय श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय धमतरी में कक्षा पहली से नवमीं तक श्रवण बाधित दिव्यांग बालिकाओं को निःशुल्क आवासीय शिक्षण-प्रशिक्षण दिया जाता है। संस्था केे प्राचार्य ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 06 से 14 साल तक की श्रवण बाधित दिव्यांग बालिकाओं का कक्षा पहली से नवमीं तक प्रवेश लिया जा रहा है। विद्यालय में प्रवेश के लिए जन्म प्रमाण पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा अभिप्रमाणित निवास, जाति, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, विशिष्ट पहचान पत्र, ब्लड गु्रप, पिछली कक्षा की अंकसूची, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी, पासपोर्ट साईज के 10 फोटो और सिकलसेल अथवा अन्य बीमारी संबंधी जानकारी आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है। यदि पहले से अध्ययनरत है, तो टी.सी. (स्थानांतरण प्रमाण पत्र) मूल में (जिले के बाहर के टी.सी. में प्रतिहस्ताक्षर अनिवार्य है) और पिछली कक्षा का अंकसूची की छायाप्रति। विद्यालय में प्रवेश के संबंध में अधिक जानकारी के लिए अधीक्षक उमा देवांगन के मोबाईल नंबर +91-78695-82318, +91-62660-85335 और शाला प्रवेशांक प्रभारी दुर्गा यादव के मोबाइल नंबर +91-94242-36980 और +91-93999-93636 पर सम्पर्क किया जा सकता है।  

No comments