Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

रायपुर में आज निकली भगवान महावीर स्वामी की शोभायात्रा

  भगवान महावीर स्वामी के जन्मोत्सव पर  महावीर जन्मकल्याण महोत्सव समिति सकल जैन समाज की ओर से जैन दादाबाड़ी में पिछले कुछ दिनों से विभिन्न सां...

 


भगवान महावीर स्वामी के जन्मोत्सव पर  महावीर जन्मकल्याण महोत्सव समिति सकल जैन समाज की ओर से जैन दादाबाड़ी में पिछले कुछ दिनों से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें समाज के सभी घटकों के लोगों ने भाग लेकर अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। इसी कड़ी में सोमवार को  दिगम्बर जैन महिला मण्डल की महिलाओं ने वीर प्रभु का अवतरण नृत्य नाटिका की अद्भुत सजीव चित्रण प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम की संयोजिका श्रद्धा योगेंद्र जैन (गुरुकृपा) ने बताया कि वीर प्रभु का अवतरण नृत्य नाटक में भगवान महावीर के जन्म से लेकर भगवान महावीर बनने की घटना का सजीव चित्रण नाटक के माध्यम से किया गया है। इसमें दिगम्बर जैन महिला मण्डल मालवीय रोड, टैगोर नगर, शंकर नगर की महिलाओं ने भाग लिया। इस प्रस्तुति को देखने के लिए सकल जैन समाज के धर्म प्रेमी बंधु विशाल जन समूह उमड़ पड़ा था।

इस कार्यक्रम में विशेष रूप सें सह सयोजिका लवली सुधाशु जैन, निधि जैन, चंचल जैन, श्रुति जैन, प्रियांशी जैन, संध्या जैन के अलावा समाज की अन्य महिलाएं भी उपस्थित थीं। 4 अप्रैल यानी मंगलवार को श्री दिगम्बर जैन मंदिर पंचायत ट्रस्ट (बड़े मंदिर) मालवीय रोड सें श्री भगवान महावीर स्वामी की विमान यात्रा (शोभायात्रा) का आयोजन सकल जैन समाज की ओर से किया गया है। इसमें सभी जैन समाज के धर्मप्रेमी बंधु पारम्परिक वेश भूषा में उपस्थित रहेंगे। यह यात्रा  दिगम्बर जैन मंदिर (बड़े मंदिर) मालवीय रोड से प्रारम्भ होकर महावीर स्तम्भ कोतवाली चौक से सादर बाजार, सत्तीबाजार, तात्यापारा चौक, बढ़ाईपारा, रामसागर पारा, राठौड़ चौक, गुरुनानक चौक होते हुए एमजी रोड जैन दादाबाड़ी में समाप्त होगी।

No comments