Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

शेड निर्माण, अतरिक्त कक्ष निर्माण, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट सहित अन्य कार्यों का किया निरीक्षण

   कवर्धा, 06 जनवरी 2023 जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  संदीप कुमार अग्रवाल ने ग्रामीण औद्योगिक पार्क के लिए चिन्हांकित जनपद पंचायत...

 


 कवर्धा, 06 जनवरी 2023

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  संदीप कुमार अग्रवाल ने ग्रामीण औद्योगिक पार्क के लिए चिन्हांकित जनपद पंचायत कवर्धा के ग्राम पंचायत दशरंगपुर एवं मजगांव में हो रहे विभागीय कार्यों का निरीक्षण किया।  अग्रवाल ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता देखी एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होने ग्राम पंचायत दशरंगपुर में ग्रामीण औद्योगिक पार्क अंतर्गत निर्माणाधीन शेड के कार्य का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान सीईओ अग्रवाल ने ग्राम पंचायत द्वारा बनाए जा रहे चार नग शेड को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने छत स्तर तक हुए इन कार्यो के लिए अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को निर्देशित करते हुए कहा कि नियमित रूप से रिपा के अंतर्गत कार्य का पर्यवेक्षण कर गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण कराएं। उन्होने जनपद सीईओ को निर्देशित करते हुवे कहा की औद्योगिक केंद्र में आजीविका की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय महिलाओं को जोड़कर स्व सहायता समूह का गठन करने, युवा समूह एवं अन्य लोगों को लेकर प्रशिक्षित करे। उन्होने इसी दौरान स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण के अंतर्गत ग्राम पंचायत दशरंगपुर में फिकल स्थल मैनेजमेंट यूनिट के स्थापना हेतु स्थल का भ्रमण किया गया। स्थल निरीक्षण के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का आकलन कर तकनीकी स्वीकृति का प्राक्कलन समय पर जिला पंचायत में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। समग्र शिक्षा योजना से प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के कार्य का निरीक्षण किया, जिसमे निर्माण कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा गया है कि स्कूली बच्चों के आवश्यकता को ध्यान में रखकर कार्य को पूर्ण कराएं। ग्रामीण औद्योगिक पार्क के लिए चयनित ग्राम पंचायत मजगांव में भी 4 शेड निर्माण के कार्य का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण के तहत प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट के लिए स्थल का निरीक्षण किया। जिससे कि आगामी समय में इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाए। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्य अधिकारी जनपद पंचायत कवर्धा  केशव वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा जनपद पंचायत कवर्धा ब्लॉक समन्वयक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सहित क्षेत्र के उप अभियंता तकनीकी सहायक सरपंच सचिव एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

No comments