Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

महासमुंद: बागबाहरा पुलिस की अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही जारी...SDOP प्रतिभा चंद्रा देवांगन ने पदभार संभालते ही अपराधियों पर कसा शिकंजा

  महासमुन्द: बागबाहरा पुलिस लगातार अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने तत्परता से कार्यवाही कर रही है इसी के चलते महासमुन्द पुलिस अधीक्षक भोजराम...

 


महासमुन्द: बागबाहरा पुलिस लगातार अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने तत्परता से कार्यवाही कर रही है इसी के चलते महासमुन्द पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रतिभा चंद्रा देवागंन के निर्देशन में बागबाहरा क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब बिक्री पर लगातार कड़ी नजर रखी जा रही है दिनांक 07/10/2022 को पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति जिसका नाम विष्णु प्रसाद सोनवानी पिता रामाश्रय सोनवानी है। जिसकी उम्र 48 साल है जो वार्ड नं0 12 मण्डी पारा बागबाहरा जिला महासमुंद का निवासी है। उसके कब्जे से एक सफेद रंग प्लास्टिक बोरी में 82 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180-180 एमएल भरी सीलबंद कुल 14760 एमएल एवं 29 पौवा गोवा स्पेशल व्हीस्की प्रत्येक में 180-180 एमएल भरी सीलबंद कुल 5220 एमएल , एक सफेद रंग की प्लास्टिक जरकीन 05 लीटर वाली में भरी हाथ भट्टी की महुआ शराब 05 लीटर 5000 एमएल जुमला शराब 24980 एमएल प्लेन शराब 6560 रूपये गोवा 3480 रूपये महुआ शराब 1000 रूपये जुमला कीमती 11040 रूपये को मौके पर गवाहों के समक्ष जप्त कर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया । आरोपी पर अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार किया गया। मामला अजमानतीय होने से न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपी के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 221/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में SDOP बागबाहरा प्रतिभा चंद्रा देवागंन ,थाना प्रभारी बागबाहरा प्रशिक्षु DSP गरिमा दादर ,सउनि जनक लाल पटेल ,आरक्षक दिनेश कुर्रे ,आरक्षक जितेन्द्र ध्रुव का विशेष योगदान रहा।

No comments