Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

मुर्गीपालन पाठ्यक्रम में 22 जून से आरसेटी देगा 10 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण

  बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान धमतरी द्वारा 10 दिवसीय मुर्गीपालन पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण आगामी 22 जून से दिया जाएगा। निदेशक, बड़ौदा आरसेटी  ...

 


बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान धमतरी द्वारा 10 दिवसीय मुर्गीपालन पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण आगामी 22 जून से दिया जाएगा। निदेशक, बड़ौदा आरसेटी  अनिता टुडू ने बताया कि उक्त पाठ्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न दक्षताओं की पहचान के लिए केस स्टडी, पोल्ट्री के महत्व, बैकयार्ड पोल्ट्री, वाणिज्यिक पोल्ट्री, मुर्गियों की नस्लों की पहचान करना, उनका रखरखाव, भोजन निर्माण, अण्डा उत्पादन, होने वाले रोग एवं निदान, पोल्ट्री व्यवसाय के लिए ऋण योजनाएं आदि की जानकारी दी जाएगी। यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क और आवासीय सुविधायुक्त होगा, जिसके लिए इच्छुक प्रतिभागी जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य है, वे आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन के साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड और पांच पासपोर्ट साइज फोटो की फोटो साथ लानी होगी। प्रशिक्षण के संबंध मंे अधिक जानकारी के लिए कलेक्टोरेट के कम्पोजिट भवन के पीछे स्थित बड़ौदा आरसेटी कार्यालय अथवा मोबाइल नंबर +91-7389943193, +91-8839542410 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

No comments