Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

रायपुर के रवि भवन स्थित 03 अलग - अलग मोबाईल दुकानों से लाखों रूपये कीमत के एप्पल कंपनी के नकली उत्पाद जप्त

 मेघा तिवारी,रायपुर : रवि भवन स्थित जय मोबाईल एसेसरीज, के एस के आर मोबाईल एसेसरीज एवं मोबाईल पावर होलसेल मोबाईल एसेसरीज दुकान के संचालकों द्...




 मेघा तिवारी,रायपुर : रवि भवन स्थित जय मोबाईल एसेसरीज, के एस के आर मोबाईल एसेसरीज एवं मोबाईल पावर होलसेल मोबाईल एसेसरीज दुकान के संचालकों द्वारा एप्पल कंपनी के नकली मोबाईल एसेसीरिज की जा रहीं थी बिक्री।दुकान संचालकोें द्वारा ग्राहकों को मोबाईल फोन के एसेसीरिज को एप्पल कंपनी का असली होना बताकर बिक्री कर लगाया जाता था चूना।




दुकान संचालकों के पास एप्पल कंपनी के एसेसीरिज के संबंध में नहीं है कोई वैध दस्तावेज।

तीनों दुकान के संचालकों से कुल 1,70,390/- रूपये के एप्पल कंपनी का अलग - अलग नकली मोबाईल एसेसीरिज किया गया है जप्त।


दुकान संचालकों के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 36/22 धारा 51, 63 काॅपी राईट एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।




प्रार्थी संदीप तंवर निवासी मकान नं0 605, सुमेर नगर, वार्ड क्रं 12, मानसरोवर थाना मुहाना मंडी जयपुर राजस्थान ने थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वर्तमान में ग्रीफेन आईपी सर्विसेस प्रायवेट लिमिटेड कंपनी में पिछले 04 वर्ष से जांच अधिकरी के पद पर नियुक्त है। प्रार्थी की कपंनी द्वारा उसे एप्पल कंपनी ने अनेक नकली उत्पादों के विक्रय की जांच एवं रोकथाम के कार्य हेतु अधिकृत किया है। जिला रायपुर के गोलबाजार रविभवन के प्रथम तल स्थित जय मोबाईल एसेसरीज, एस के आर मोबाइल एसेसरीज एवं मोबाइल पावर होलसेल मोबाईल एसेसरीज के दुकानदारों द्वारा अपने दुकानों में एप्पल कंपनी के असली उत्पाद के नाम पर नकली सामानों की बिक्री किया जा रहा है।वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी गोलबाजार को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी गोलबाजार के नेतृत्व में थाना गोलबाजार पुलिस की टीम द्वारा प्रार्थी के साथ दुकानों में जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान जय मोबाईल एसेसरीज दुकान में जाकर उपस्थित व्यक्ति से पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम नितेश खत्री निवासी तेलीबांधा रायपुर का होना बताया।



 टीम द्वारा दुकान की तलाशी लेने पर दुकान में एप्पल कंपनी का नकली उत्पाद यू.एस.बी. केबल अडप्टर 107 नग कुल कीमती 29,960 रू., यूएसबी लाईटनिंग केबल 51 नग कुल कीमती 6,630 रू., एयरपोट्स 44 नग कुल कीमती 28,600 रू. एवं मोबाइल का बैक कवर 275 नग कुल कीमती 30,250 रू. जुमला कीमती 95,440 रू. होना पाया गया। इसी प्रकार के एस के आर मोबाईल एसेसरीज दुकान में जाकर उपस्थित व्यक्ति से पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम रितेश कुमार अंदानी निवासी गीतांजली नगर खम्हारडीह रायपुर का होना बताया। टीम द्वारा दुकान की तलाशी लेने पर दुकान में एप्पल कपंनी के नकली उत्पाद मोबाईल के बैक कवर कुल 295 नग कुल कीमती 32,450 रू. होना पाया गया।

इसी प्रकार मोबाईल पावर होलसेल मोबाईल एसेसरीज दुकान में जाकर उपस्थित व्यक्ति से पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम विनय कृष्णानी निवासी आनंद विहार आनंद नगर तेलीबांधा रायपुर का होना बताया। टीम द्वारा दुकान की तलाशी लेने पर दुकान में एप्पल कपंनी के नकली उत्पाद मोबाइल का बैक कवर कुल 350 नग कुल कीमती 38,500 रू एवं एयरपोट्स लाईटनिंग कनेक्टर 04 नग प्रत्येक नग कुल कीमती 4000 रू. जुमला कीमती 42,500 रू होना पाया गया।

उक्त दुकानों के संचालकों से उक्त उत्पादों के संबंध में वैध दस्तावेज या अन्य प्रकार के कागजात प्रस्तुत करने कहने पर उनके द्वारा किसी भी प्रकार का दस्तावेज या कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर तीनों आरोपियों के कब्जे से एप्पल कंपनी के उक्त नकली उत्पाद जुमला कीमती 1,70,390/- रूपये जप्त कर दुकान संचालकों के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 36/22 धारा 51, 63 काॅपी राईट एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। 

दुकान संचालकों के नाम

01. नितेश खत्री पिता केशवलाल खत्री उम्र 31 वर्ष निवासी आनंद नगर सेक्टर 02 मकान नबंर 39 थाना तेलीबांधा रायपुर।

02. रितेश कुमार अंदानी पिता राजकुमार अंदानी उम्र 21 वर्ष पता गीतांजली नगर से0 03 मकान न0 53,54 थाना खम्हारडीह रायपुरविनय कृष्णानी पिता श्री श्यामलाल कृष्णानी उम्र 35 वर्ष पता एच 43 से 02 आनंद विहार आनंद नगर थाना तेलीबांधा रायपुर।

No comments