Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

कुत्ते के जन्मदिन पर उसके मालिक ने चौराहे पर लगाया पोस्टर , साथ में लिखे दोस्तों के नाम

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में लगा एक होर्डिंग वायरल हो गया है. जिले में एक मालिक ने अपने डॉगी के जन्मदिन पर उसकी फोटो के साथ बीच चौराहे पर ह...



मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में लगा एक होर्डिंग वायरल हो गया है. जिले में एक मालिक ने अपने डॉगी के जन्मदिन पर उसकी फोटो के साथ बीच चौराहे पर होर्डिंग लगवा दिया. इसे देख लोग आश्चर्य भी कर रहे थे और चर्चा भी. होर्डिंग की चर्चा का मुख्य कारण कुत्ते का बर्थ डे नहीं था. उसके साथ लगे दोस्तों के नाम थे, जिसे पढ़कर लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो गए. बर्थ डे वाले डॉगी को नाम दिया गया है वफादार. वहां तक तो ठीक था, लेकिन दोस्तों के नाम पढ़कर लोग खूब हंसे. आप भी पढ़िए.



धोखेबाज, मौका परस्त, दलबदलू जैसे दिए हैं नाम

एक कुत्ते का नाम है झांकीबाज, एक का धोखेबाज, मौका परस्त, दलबदलू, चापलूस, खुजली, छर्रा, फेंकोलाल और पहचानो कौन जैसे मजेदार नाम दिए गए हैं. इसमें जन्मदिन वाले कुत्ते मतलब वफादार को फूलों की माला भी पहनाई. लोगों को ये अजीब लगा, लेकिन मालिक का कहना है कि जो कोई भी अपने डॉगी से प्यार करता है, वो इस तरह से इजहार क्यों नही कर सकता. ये होर्डिंग मुलताई के सबसे व्यस्त इलाके बस स्टैंड पर लगाया गया है. पोस्टर मामले पर डॉगी के मालिक नान्चू अग्रवाल का कहना है कि ये हॉर्डिंग सामान्य है और उसने इसे अपने डॉगी के बर्थडे पर लगाया है. वहीं कुछ लोगों का भी यही कहना है कि इस तरह बधाई संदेश की तारीफ होना चाहिए. 

लोगों ने सियासत से जोड़े नाम

जिला मुख्यालय से कुछ ही दूर ब्लाक मुख्यालय मुलताई के बस स्टैण्ड पर लगाया गया डॉगी का ये पोस्टर चर्चा में है. जन्मदिन और उसके बधाईकर्ता 11 पालतू कुत्तों का ये होर्डिग देख हर कोई रुक कर दोबारा देख रहा है और इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है. सोशल मीडिया पर होर्डिग वायरल हो रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि भले ही एक कुत्ते के जन्मदिन के जश्न पर आयोजन करना और फोटो चस्पा करना अच्छी बात है, लेकिन इसे देखकर एसा लग रहा है जैसे नेताओं के आगमन और स्वागत पर पोस्टर लगाए जाते हैं. उसपर नाम भी सियासी गलियारे से लाए हुए लग रहे हैं. कुत्तों का मुखिया फूल मालाएं पहने खड़े है. साथ में मालिक को खुश करने और चापलूसी करती फौज भी है. जैसे नेताओं के स्वागत में कार्यकर्ता उमड़ पड़ते है, कुल मिलाकर यह होर्डिग सोशल मीडिया पर छा गया है


No comments