Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने रोड एक्टिविटी एवम यातायात के क्षेत्र में जागरूक करने हेतु सुरक्षित भव फाऊंडेशन का किया सम्मान

  रायपुर:सुरक्षित भव: फाउंडेशन दुनिया की एक मात्र ऐसी समाज सेवी संस्था है जो विशेष रूप से यातायात के क्षेत्र में अपनी लगातार भागीदारी विगत 9...

 


रायपुर:सुरक्षित भव: फाउंडेशन दुनिया की एक मात्र ऐसी समाज सेवी संस्था है जो विशेष रूप से यातायात के क्षेत्र में अपनी लगातार भागीदारी विगत 9 वर्षों से निभाती आ रही हैं और सड़को पर लाल बत्ती पर खड़े राहगीरों को  ट्रैफिक के प्रति अनुशासित और स्मार्ट बनाने का प्रयास कर रही है ।



संस्था का मानना है की किसी भी शहर की पहचान उसके यातायात से भी होती है , और जितनी जाने वर्तमान समय में महामारी के कारण गई है उतनी जाने लगभग प्रति वर्ष सड़क हादसों में भी जाती रही है , इन्हीं सभी बातो को ध्यान रख सुरक्षित भव फाउंडेशन लगातार अपने 3000 दिनों से  यातायात को सुचारू रूप से चलाने वा लोगो को उनके सुरक्षा वा दायित्व के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रही है ।।



और इसी कार्य वा दायित्व का निर्वाहन करते हुए अब तक 21 वर्ल्ड रिकॉर्ड की प्राप्ति की है, जिसमे से आज WAC वर्ल्ड रिकॉर्ड , माननीय  विकास उपाध्याय जी  पश्चिम विधायक महोदय के हाथों प्राप्त किया ।




इस संस्था को मिलने वाले सम्मान के लिए  विकास उपाध्याय जी ने संस्था के सभी सदस्यों की प्रशंसा की एवं संस्था के कार्य को अपने कार्य क्षेत्र में भी करने की बात कही, इसके साथ ही विकास उपाध्याय ने कहा कि संस्था द्वारा किए जा रहे अनेकों रोड एक्टिविटी, लोगो को जागरूक करने में महत्व पूर्ण भागीदारी निभा रही हैं,जिसमे उनके द्वारा अब भविष्य में स्वम भी संस्था के इन समाज सेवी कार्यो के लिए समय देंगे और संस्था का सदस्य बन वे विभिन्न स्थानों के इस कार्य को सुचारू रूप से निर्वाह करने में मदद करते रहेंगे ।


इस कड़ी में संस्था के संस्थापक एवम चेयरमैन संदीप धुप्पड़, डायरेक्टर केशव राव, सरदार मनदीप सिंह , अध्यक्ष सुनीता चंसोरिया, सचिव बि वि एस राजकुमार, सह सचिव बाबू मोदी, एक्स आर्मी फाऊंडेशन के  चीफ  दिनेश मिश्रा जी व संस्था के सदस्य हिमानी ठाकुर,सुरेन्द्र शर्मा, सोनिया सोनी, सत्या सिंह, लीना सिंह अभिषेक चंसोरिया,खेमराज, सोनी रहे ।


विकास उपाध्याय ने संस्था से प्राप्त सेवाओं के लिए, अनेकों साधुवाद के साथ कहा कि भविष्य में, इसी तरह अगर, संस्था की सेवाएं प्राप्त होती रही तो हमारा शहर और प्रदेश के लोग, स्वम की सुरक्षा और कर्तव्यों के प्रति जागरूक होंगे और स्मार्ट सिटी के साथ, स्मार्ट ट्रैफिक बना कर एक और नया कीर्तिमान भी बना पायगे  ।

No comments