Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

छत्तीसगढ़ राज्य वर्चुअल योग सेमिनार,वैश्विक महामारी कोविड–19 पर योग की प्रासंगिकता

  मेघा तिवारी की रिपोर्ट ,भिलाई - भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा सातवें विश्व योग दिवस के अवसर पर विभिन्न आयोजन की श्रेणी में इंटरनेशनल ...

 



मेघा तिवारी की रिपोर्ट ,भिलाई - भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा सातवें विश्व योग दिवस के अवसर पर विभिन्न आयोजन की श्रेणी में इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन एवं सूर्या फाउंडेशन जो सतत 15 वर्षों से योग एवं नेचुरोपैथी प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है सातवें विश्व योग दिवस के पूर्व दिवस पर इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन एवं सूर्या फाउंडेशन छत्तीसगढ़ इकाई के द्वारा दिनांक 20 जून को दोपहर 3 बजे से जूम एप डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वर्चुअल योग सेमिनार का आयोजन किया गया है।जिसका विषय-वैश्विक महामारी कोविड-19 पर योग की प्रासंगिकता उक्त आशय की जानकारी छत्तीसगढ़ आई एन ओ के संयोजक सीएल सोनवानी स्टेट कन्वीनर मनोज ठाकरे ने जानकारी देते हुए बताया की यह अत्यंत महत्वपूर्ण हो गया। वैश्विक महामारी कोविड के कारण सारा विश्व परेशान हैं इसी के लिए कई कई वैज्ञानिकों ने रात दिन करके वैक्सीन बनाई और भारत सरकार के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने 2015 को 171 देशों में भारत की संस्कृति का योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विश्व पटल पर रखा जिसके कारण आज भारत की पहचान एक विशेष योग के क्षेत्र में हुई

आईएनओ जन- जन तक गांव-गांव तक योग पहुंचाने के लिए एक इस बार का स्लोगन दिया करो योग से रहो निरोग

योग अपना इमयूनिटी बढ़ाओ।

विगत 1 माह से आईएनओ एवं सूर्य फाउंडेशन को आयुष मंत्रालय से मान्यता मिलते ही 10 मई से लगातार योग वॉलिंटियर सर्टिफिकेशन का कोर्स प्रारंभ कराया अब तक 10,000 से भी ज्यादा योग के क्षेत्र में कार्य करने के लिए योग शिक्षक आई एन ओ ने तैयार कर हर राज्य के मैदानों में उतारे जिससे कि गांव गांव में योग पहुंचेगा इसी क्रम में आई एन ओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद बिरादर जी की प्रेरणा से 20 जून को दोपहर 3 बजे राज्यश्री वर्चुअल योग सेमिनार का आयोजन किया गया है। जिसमें जूम प्लेटफार्म पर स्वयं राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद बिरादर जी के अलावा डॉक्टर प्राणेश गुरु गोस्वामी रायपुर से एवं महाराष्ट्र से डॉ कैलाश उगले पंढरपुर आरोग्य वैभव मंदिर -इसी क्रम में गायत्री शक्तिपीठ के ट्रस्टी वासुदेव शर्मा व डॉक्टर अनिल गुप्ता रायपुर से नीमच मध्य प्रदेश से वायु चिकित्सक डॉक्टर शिव वर्मा व शांति दूत महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच के डॉक्टर प्रकाश अर्जुनवार, साध्वी डॉ किरण कनोजे रायपुर,डॉ एस वी देशमुख असिस्टेंट प्रोफेसर साइंस कॉलेज दुर्ग, डॉक्टर मानसी गुलाटी,दुर्ग से इसी प्रकार योगाचार्य अरुण अग्रवाल, गोपेश्वर रविंद्र तिवारी शिक्षाचार्य, श्रीमती रानू जगदलपुर से डॉ अनूप अग्रवाल, अमृत कलश हॉस्पिटल दुर्ग से आयोजक के टीम  राज्य के समस्त जिला कोऑर्डिनेटर ब्लॉक कन्वीनर को अधिक से अधिक संख्या में योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए डॉ आदित्य टंडन, डॉ शंकर यादव, डीपी शर्मा, कमलेश सिंह व देवनारायण सिन्हा जो दुर्ग, रायपुर, सरगुजा, बस्तर एवं बिलासपुर के संयोजक हैं आई एन ओ के  माध्यम से वर्चुअल योग सेमिनार के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है। स्टेट आई एन ओ छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा योग के क्षेत्र में कार्यरत सभी संस्थाओं से इस सेमिनार में जुड़ने की के लिए  विनम्र निवेदन किया है स्टेट कन्वीनर मनोज ठाकरे ने आगे बताया कि 21 जून का मुख्य कार्यक्रम जहां से प्रतिदिन 11- 11 जून से हुडको स्थित श्री शंकराचार्य नरसिंह आप कॉलेज व भिलाई महिला कॉलेज के छात्रों के लिए ऑनलाइन रूम पर योगाभ्यास कराया जा रहा था। इस स्थान पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का योग उत्सव प्रातः 7 से 8:30 तक आयोजित किया गया है जिसमें प्रातः 7 से 8 बजे की मृत मध्य आयुष मंत्रालय द्वारा भेजा गया प्रोटोकॉल के अनुसार योगा बैठ कर आ जाएगा वह अतिथियों का संबंध व सम्मान का आयोजन किया गया है इस अवसर पर महाविद्यालय के चेयरमैन दीपक शर्मा मोनिशा शर्मा, प्राचार्य श्रीमती वीणा राजपूत, पूर्व प्राचार्य श्रीमती सिंधु मैनन, उप प्राचार्य श्रीमती शर्मा व नर्सिंग महाविद्यालय के टीचर्स व छात्र सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ऑनलाइन अपने अपने घरों में योग दिवस पर योगाभ्यास करेंगे इसी प्रकार भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती संध्या मदन मोहन श्रीवास्तव व डॉ बरना मुजूमदार कीवी उपस्थिति होगी।

संभागीय संयोजक डॉ अमरनाथ दुबे एवं सुशील चौरसिया श्रीमती राखी नामदेव, डॉ प्रमोद नामदेव, डॉक्टर निर्मला गुप्ता, श्रीमती अनीता धनेश्वर, डॉक्टर मेघराज साहू, डॉ आदित्य टंडन, पीएल स्वर्णकार, बालूराम वर्मा, विनोद राय, श्रीमती ललिता सिंह, श्रीमती रोनी पाटणकर सहित अनेक आई एन ओ के सदस्यों ने 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए घर-घर प्रचार करने का कार्य शुरुआत किया है।

No comments