अभिनेत्री आकृति सिंह ने अपनी निर्देशन की पहली फिल्म तुफान मेल को बना लिया है। फरवरी में शूट पूरा हो गया था , लेकिन कोरोनावायरस महामारी के ...
अभिनेत्री आकृति सिंह ने अपनी निर्देशन की पहली फिल्म तुफान मेल को बना लिया है। फरवरी में शूट पूरा हो गया था, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते इसके पोस्ट-प्रोडक्शन में देरी हो गई थी। अभिनेत्री ने कहा, "हमने अक्टूबर में फिल्म को क्राउडफंड किया। क्राउडफंडिंग अभियान 45 दिनों के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन हमें केवल 40 दिनों में आवश्यक धनराशि मिल गई थी। लोगों की प्रतिक्रिया काफी अच्छी थी।"
आकृति ने न केवल फिल्म का निर्देशन किया है, बल्कि इसको लिखा, संपादित और अभिनय भी किया है।
सूर्या राव और अरशद मुमताज अभिनीत स्वतंत्र फिल्म 1970 के दशक की एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक महिला अवध की बेगम होने का दावा करते हुए प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से मिलने की मांग करती हैं।
फिल्म को 2021 में रिलीज होने की उम्मीद है।


No comments